टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ इन टीमों ने बनाए हैं सबसे कम स्कोर
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 में अपनी शुरुआती 2 हार के बाद आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी पहली जीत दर्ज की।
बीते मंगलवार को पाकिस्तान ने कनाडा क्रिक्रेट टीम को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने अपनी सुपर-8 की उम्मीदों को जिन्दा रखा।
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कनाडा की टीम को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।
इस बीच टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ बनाए सबसे कम स्कोर के बारे में जानते हैं।
#4
कनाडा (106/7, 2024)
न्यूयॉर्क में खेले गए मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला, जिसके सामने कम अनुभवी कनाडाई बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा की टीम आरोन जोन्स (52) के अर्धशतक के बावजूद 106/7 का स्कोर ही बना सकी। पाकिस्तान से मोहम्मद आमिर और हारिस रउफ ने 2-2 विकेट लिए।
इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक की मदद से 17.3 ओवर में हासिल किया।
#3
न्यूजीलैंड (99/10, 2009)
पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए टी-20 विश्व कप मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 3 ओवर में 6 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की थी। उन्होंने स्कॉट स्टायरिस, पीटर मैकग्लाशन, नाथन मैकुलम, जेम्स फ्रैंकलिन और काइल मिल्स के विकेट लिए थे।
न्यूजीलैंड की टीम 99 रन पर ढेर हो गई थी और पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
#2
नीदरलैंड (93/10, 2009)
टी-20 विश्व कप 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 17.3 ओवर में सिर्फ 93 रन पर ढेर हो गई थी।
दिग्गज लेग स्पिनर शाहिद अफरीदी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। सईद अजमल ने भी 3 विकेट लिए थे।
डच टीम से एलेक्सी केर्वेजी (21) एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने 15 से अधिक रन बनाए और पाकिस्तान ने 82 रनों से जीत दर्ज की थी।
#1
नीदरलैंड (91/9, 2022)
2022 के संस्करण में भी पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने नीदरलैंड के बल्लेबाज एक बार फिर बेबस नजर आए थे।
नीदरलैंड के शीर्ष 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। उस मुकाबले में कॉलिन एकरमैन (27) और स्कॉट एडवर्ड्स (15) ने कुछ संघर्ष किया, जिससे डच टीम निर्धारित 20 ओवरों में 91/9 रन बनाने में सफल हुई थी।
शादाब खान ने 12 रन देते हुए 3 विकेट लिए और पाकिस्तान ने आसान जीत दर्ज की थी।