स्टोक्स ने अंपायर से ओवर थ्रो की बाउंड्री वापस लेने को कहा था- जेम्स एंडरसन
भले ही इंग्लैंड ने विश्व कप जीत लिया है, लेकिन उनकी जीत के तरीके से उनके चैंपियन बनने की कहानी को दबा दिया है। सुपर ओवर टाई रहा और इंग्लैंड ज़्यादा बाउंड्री लगाने के कारण विजेता रहा। हालांकि, मैच के अंतिम ओवर में ओवर थ्रो वाली बाउंड्री ने भी इंग्लैंड का खूब साथ दिया। हालांकि, जेम्स एंडरसन का कहना है कि बेन स्टोक्स ने अंपायरों से वह बाउंड्री वापस लेने को कहा था।
स्टोक्स ने अंपायर से कहा कि यह बाउंड्री वापस ले लो- एंडरसन
जेम्स एंडरसन का कहना है कि बेन स्टोक्स ने तुरंत ही अंपायरों से बात की थी और बाउंड्री वापस लेने की अपील की थी। उन्होंने आगे कहा, "स्टोक्स ने तुरंत ही अंपायरों से कहा कि यह बाउंड्री वापस ले लीजिए, हमें इसकी जरूरत नहीं है। रन दौड़ते समय यदि गेंद बल्लेबाज के शरीर पर लगकर गैप में जाती है तो वे रन नहीं भागते हैं, लेकिन बाउंड्री जाने पर उनका वश नहीं है।"
इस चीज पर लंबे समय से चल रही है बात- एंडरसन
भले ही स्टोक्स ने अंपायरों से रन वापस लेने की अपील की थी, लेकिन यह नियमों के हिसाब से था तो अंपायरों ने उनकी अपील को अनदेखा कर दिया। एंडरसन ने इसके अलावा कहा कि बल्लेबाज के शरीर या कहीं और लगकर डिफलेक्ट होने वाले थ्रो को डेड बॉल घोषित करने के लिए लोग लंबे समय से बोल रहे हैं।
अंतिम ओवर की चौथी गेंद ने पलटा पासा
अंतिम ओवर की आखिरी 3 गेंदों में इंग्लैंड को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी। ओवर की चौथी गेंद पर स्टोक्स ने शॉट खेला औऱ 2 रन के लिए दौड़ पड़े। बाउंड्री से मार्टिन गुप्टिल ने गेंद को थ्रो किया। स्टोक्स ने क्रीज में वापस पहुंचने के लिए डाइव लगाया और इस दौरान गेंद सीधा उनके बल्ले से टकराकर चार रन के लिए चली गई।
अंपायरों ने भी 5 की जगह दे दिए 6 रन
गेंद बल्ले से लगकर बाउंड्री के बाहर चली गई थी और बल्लेबाज उस दौरान दूसरा रन दौड़ रहे थे। मैदानी अंपायर कुमार धर्मासेना ने इंग्लैंड को 6 रन दे दिए जिससे मैच पलट गया। हालांकि, नियमों को देखते हुए पूर्व एलीट अंपायर साइमन टफेल का कहना है कि अंपायरों ने गलती की थी और इंग्लैंड को केवल 5 रन ही दिए जाने चाहिए थे।