क्या इंग्लैंड के सामने बड़ा उलटफेर कर पाएगी श्रीलंका, जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन
2019 क्रिकेट विश्व कप का 27वां मैच इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 21 जून को दोपहर 03:00 बजे से हेडिंग्ले लीड्स में खेला जाएगा। वनडे क्रिकेट में इन दोनों टीमों के बीच ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिलती है, लेकिन वर्तमान श्रीलंका टीम को देखते हुए इंग्लैंड को इस मैच में फेवरेट माना जा रहा है। हालांकि, अपने अनुभव के कारण श्रीलंका किसी भी टीम को हरा सकती है। इसलिए इंग्लैंड उसे बिल्कुल भी हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी।
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
विश्व कप में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हेड-टू-हेड में इंग्लैंड, श्रीलंका से आगे है। दोनों टीमें अब तक 10 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें चार मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है, तो छह मैच इंग्लैंड ने जीते हैं।
कुसल मेंडिस, एंजलो मैथ्यूज और धनंजय डी सिल्वा की खराब फॉर्म है श्रीलंका की समस्या
कुसल मेंडिस, एंजलो मैथ्यूज और धनंजय डी सिल्वा की खराब फॉर्म श्रीलंका के लिए चिंता का विषय है, लेकिन अब विश्व कप के मेन स्टेज में टीम को इन खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें रहेंगी। मिडिल ऑर्डर में मिलिंदा सिरिवर्दना और थिसारा परेरा को एक और मौका मिल सकता है। लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप और इसुरु उदाना की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है। इसका मतलब है कि सुरंगा लकमल को इस मैच में भी बाहर बैठना पड़ सकता है।
एक बार फिर तीन तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती है इंग्लैंड
इंग्लैंड के लिए पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मोर्गेन ने शानदार शतक लगाया था। सेमीफाइनल से पहले मोर्गेन के रन बनाने से टीम और अच्छा खेल दिखा सकती है। हालांकि, जेसन रॉय इस मैच में भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह एक बार फिर जेम्स विंस पारी की शुरुआत कर सकते हैं। साथ ही श्रीलंका के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के लिए एक बार फिर जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स और मार्क वुड एक्शन में दिख सकते हैं।
इंग्लैंड और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गेन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड। श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन- दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), लाहिरु थिरुमाने, कुसल मेंडिस, एंजलो मैथ्यूज़, धनंजय डि सिल्वा, मिलिंदा सिरिवर्दना, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, इसुरु उदाना और नुवान प्रदीप।
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: हमारी बेस्ट DREAM XI
विकेटकीपर- कुसल परेरा और जॉनी बेयरस्टो। बल्लेबाज़- लाहिरु थिरुमाने, एंजलो मैथ्यूज़, जो रूट, जेम्स विंस और इयोन मोर्गेन। ऑलराउंडर- बेन स्टोक्स। गेंदबाज़- लसिथ मलिंगा, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।