होटल में महिला से बदतमीजी पड़ी भारी, इस अफगानिस्तान क्रिकेटर पर लगा एक साल का बैन
विश्व कप 2019 के बीच से ही वापस अफगानिस्तान भेजे जाने वाले तेज गेेंदबाज आफताब आलम को एक साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया है। आलम को वापस भेजे जाने की वजह ICC ने स्पष्ट नहीं की थी और बताया गया था कि उन्हें विशेष कारणों से वापस भेजा गया है। अफगानिस्तान टीम के वापस पहुंचने के बाद पता चला कि उन्होंने किसी महिला के साथ गलत व्यवहार किया था।
अनुशासनात्मक नियमों को तोड़ने की वजह से भेजे गए थे स्वदेश
विश्व कप के बीच में ही आलम को स्वेदश वापस भेज दिया गया था और ICC ने कहा था कि उन्हें अनुशासनात्मक नियम तोड़ने की वजह से वापस भेजा गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने भी पहले यही कारण बताया था, लेकिन मामले की जांच का भी आदेश दे दिया था। जांच में पता चला कि होटल में आलम ने किसी महिला के साथ बदतमीजी की थी।
आलम को किया गया 1 साल के लिए बैन
जांच में आलम का अपराध सामने आने के बाद ACB ने उन्हें एक साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया है। अब एक साल तक आलम घरेलू या फिर इंटरनेशनल, किसी तरह की क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। एक साल तक बैन रहने के दौरान आलम का ACB के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी सस्पेंड ही रहेगा। विश्व कप में आलम ने भारत के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था।
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भी आलम ने किया था विवाद
ICC ने अफगानिस्तान की टीम को मीटिंग के लिए बुलाया था, लेकिन आलम उस मीटिंग में भी नहीं पहुंचे और होटल छोड़कर अपने किसी रिश्तेदार के यहां चले गए। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला देखने के लिए आलम ने अपने और अपने दोस्तों के लिए पास मांगे थे। उस पास की मदद से वह हॉस्पिटैलिटी रूम तक पहुंच गए और फिर वहां से जाने के लिए मना करने लगे। सिक्योरिटी ने उन्हें किसी तरह वहां से बाहर किया था।
आलम ने 2010 में किया था अफगानिस्तान के लिए वनडे डेब्यू
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आफताब आलम ने 2010 में कनाडा के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था। अब तक आलम अफगानिस्तान के लिए 27 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 41 विकेट हासिल किए हैं। विश्व कप में आलम ने केवल तीन मुकाबले ही खेले थे और उन्होंने चार विकेट हासिल किए थे। आलम 13 टी-20 मुकाबलों में 15 विकेट हासिल कर चुके हैं।