दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: जानिए वांडरर्स के मैदान के दिलचस्प आंकड़े
सेंचुरियन में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट में हराने के बाद सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट 03 जनवरी से सें जोहांसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे जीतकर भारतीय टीम सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वांडरर्स में भारत ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। इस बीच वांडरर्स के दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
वांडरर्स में अब तक कोई टेस्ट नहीं हारा है भारत
भारत ने वांडरर्स में पांच टेस्ट मैच खेले हैं और उसे यहां अभी तक हार नहीं मिली है। इस मैदान पर भारत ने दो मैच जीते हैं जबकि तीन मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। वांडरर्स में भारत ने साल 2006 में अपनी पहली जीत दर्ज की और उनकी आखिरी जीत 2018 में दक्षिण अफ्रीका के अपने पिछले दौरे में आई थी। इसके अलावा भारतीय टीम ने साल 1992, 1997 और 2013 में तीन मुकाबलों में ड्रा खेला है।
वांडरर्स में ऐसा रहा है दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका ने वांडरर्स में 42 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 18 में जीत दर्ज की है। इसके अलावा प्रोटियाज टीम ने 13 में हार और 11 में ड्रा का सामना किया है। मेजबान टीम ने वांडरर्स में ऑस्ट्रेलिया (4), इंग्लैंड (3), न्यूजीलैंड (3), पाकिस्तान (3), श्रीलंका (3) और वेस्टइंडीज (2) को हराया है। इस मैदान पर भारत एकमात्र ऐसी टीम रही है, जिसके खिलाफ दक्षिण अफ्रीका जीत दर्ज नहीं कर सका है।
कोहली ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मैदान पर भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने दो मैचों में 77.50 की औसत से 310 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 119 है। कोहली के बाद राहुल द्रविड़ (262 रन) दूसरे स्थान पर हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा (229 रन), सचिन तेंदुलकर (214 रन), सौरव गांगुली (209 रन) और अजिंक्य रहाणे (119 रन) इस सूची में अन्य बल्लेबाज हैं।
इन भारतीय गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
अनिल कुंबले ने इस मैदान पर तीन मैचों में 17 विकेट लिए हैं और वह भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कुंबले के बाद मोहम्मद शमी दो मैचों में 11 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर काबिज हैं। इस मैदान पर जवागल श्रीनाथ और जहीर खान ने दस-दस विकेट लिए हैं। एस श्रीसंत और इशांत शर्मा ने आठ-आठ विकेट अपने नाम किए हैं। जसप्रीत बुमराह ने वांडरर्स में सात विकेट लिए हैं।
ये हैं साझेदारी के रिकार्ड्स
पुजारा और कोहली के नाम इस मैदान पर किसी भारतीय द्वारा सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। दोनों ने 2013 में तीसरे विकेट के लिए 222 रन जोड़े थे। सौरव गांगुली और द्रविड़ के नाम अगले दो बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। इस जोड़ी ने 1997 में 145 (चौथा विकेट) और 108 (चौथा विकेट) रन जोड़े थे। विक्रम राठौर और नयन मोंगिया ने 1997 में शुरुआती विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की थी।