दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: घरेलू टेस्ट में कैसा रहा है रबाडा का प्रदर्शन?
भारत 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का सामना करने के लिए तैयार है। भारत का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका की धरती पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत हासिल करना होगा। हालांकि, मेजबान टीम से कगीसो रबाडा कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। चोटिल एनरिक नोर्खिया की गैरमौजूदगी में रबाडा पर जिम्मेदारी बढ़ गई है। रबाडा के घरेलू टेस्ट में प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
घरेलू टेस्ट में सफल रहे हैं रबाडा
रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका में 26 टेस्ट में 20.09 की औसत से 141 विकेट लिए हैं। उन्होंने 7/112 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ आठ फाइव विकेट हॉल भी लिए हैं। रबाडा ने घरेलू टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक सफलता हासिल की है। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ 24.63 की औसत से 36 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 20 से अधिक विकेट (23) लिए हैं।
भारत के खिलाफ ऐसा रहा है रबाडा का प्रदर्शन
रबाडा ने भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट में तीन मैच खेले हैं और 20.26 की औसत से 15 विकेट लिए हैं। वह इस बीच कोई फाइव विकेट हॉल नहीं ले सके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है। टेस्ट क्रिकेट में रबाडा को भारत के खिलाफ खास सफलता नहीं मिली है। उन्होंने भारत के खिलाफ कुल नौ टेस्ट में 29.16 की औसत से 24 विकेट चटकाए हैं।
ऐसा रहा है रबाडा का टेस्ट करियर
अपने टेस्ट करियर में रबाडा ने 47 टेस्ट में 22.75 की औसत से 213 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 10 फाइव विकेट हॉल भी लिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा सफलता हासिल की है। रबाडा ने इंग्लैंड के खिलाफ 25.80 की औसत से 52 विकेट लिए हैं। रबाडा ने इस साल सिर्फ चार टेस्ट खेले हैं और 20.18 की औसत से 16 विकेट अपने नाम किए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रबाडा दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट में आठवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह डेल स्टेन (439), शॉन पोलक (421), मखाया एंटिनी (390), एलन डोनाल्ड (330), मोर्ने मोर्कल (309), जैक्स कैलिस (291), और वर्नोन फिलेंडर (224) से पीछे हैं।