IPL में सबसे पहले 5,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज हैं रैना, जानिए उनके रिकार्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में सुरेश रैना व्यतिगत कारणों से नहीं खेल सके थे, लेकिन एक बार फिर वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। रैना ने लगातार सात सीजन में 400 से अधिक रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा भी उन्होंने अब तक कई उपलब्धियां हासिल की हैं। IPL में रैना के शानदार रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रहा है रैना का IPL करियर
सुरेश रैना IPL में निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। वह इस समय लीग के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5,368 रन बनाए हैं। उनसे ज्यादा रन सिर्फ विराट कोहली ने ही बनाए हैं। रैना ने IPL में CSK की टीम से 164 मैचों में 4,227 रन बनाए हैं और CSK की टीम से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
IPL में सबसे पहले 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रैना
IPL के इतिहास में 5,000 रनों के आंकड़े को छूने वाले रैना पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने IPL के 12वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ अपने 177वें मैच में यह मुकाम हासिल किया था। वह IPL में 100 छक्के लगाने वाले क्रिस गेल के बाद दूसरे और भारत के पहले क्रिकेटर बने थे। बता दें उन्होंने अब तक लीग में 194 छक्के लगा लिए हैं।
लगातार सात सीजन में 400 से अधिक रन बना चुके हैं रैना
रैना ने IPL के लगातार सात सीजन में 400 से अधिक रन बनाए हैं। वह ऐसा करने वाले पहले और इकलौते क्रिकेटर हैं। उन्होंने 2008 से 2014 के अंतराल में हर सीजन में कम से कम 400 रन बनाए हैं। इस बीच प्रत्येक सीजन में रैना के स्कोर क्रमशः 421, 434, 520, 438, 441, 548 और 523 रहे। उनका बेस्ट सीजन IPL 2013 रहा, जब उन्होंने 42.15 की औसत से 548 रन बनाए थे।
IPL में 100 से ज्यादा कैच पकड़ने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं रैना
अपनी जबरदस्त फील्डिंग के लिए प्रसिद्ध रैना ने 193 मैचों में कुल 102 कैच लपके हैं। इसके साथ ही वह IPL में 100 कैच पकड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं
IPL में लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं रैना
रैना के नाम IPL में लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने का भी रिकाॅर्ड है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से साल 2008 से लेकर 2015 तक किसी भी सीजन में एक भी मैच मिस नहीं किया। इस बीच उन्होंने लगातार 134 मैच खेले थे। उनके सबसे करीब रोहित शर्मा रहे जिन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से लगातार 133 मैच खेले थे। रोहित इंजरी के चलते उनके रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए थे।