
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान बने केएल राहुल
क्या है खबर?
हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। रोहित की गैरमौजूदगी में टेस्ट टीम की उप-कप्तानी को लेकर सवाल उठ रहे थे।
हालांकि, अब इन सवालों का जवाब आ गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट टीम की उप-कप्तानी केएल राहुल को सौंप दी है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
अपडेट
राहुल होंगे दक्षिण अफ्रीका में उप-कप्तान
BCCI ने अपने बयान में कहा कि ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए भारत का उप-कप्तान बनाया है। राहुल ने चोटिल रोहित की जगह ली है।
इसके अलावा हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि राहुल को लिमिटेड ओवर्स का नया उप-कप्तान भी नियुक्त किया जाएगा। BCCI राहुल को कप्तान के रूप में तैयार करना चाहता है।
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में उप-कप्तान थे राहुल
राहुल वनडे सहित सभी प्रारूप में टीम के स्थापित खिलाड़ी हैं और पिछले दो सालों में वनडे में सर्वाधिक औसत (61.92) से रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में उपकप्तान नियुक्त किए गए थे।
टेस्ट क्रिकेट में भी राहुल का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है और अब वह टेस्ट में टॉप ऑर्डर में टीम के लिए स्थापित खिलाड़ी बन चुके हैं।
कप्तानी
कप्तानी विवाद को लेकर आमने-सामने हैं कोहली और BCCI
गांगुली ने कुछ दिन पहले कहा था कि कोहली से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने का निवेदन किया गया था, लेकिन कोहली ने कहा कि उन्हें फोन करके बता दिया गया था कि अब वह वनडे के कप्तान नहीं हैं।
बोर्ड और कोहली के बीच का मसला बड़े विवाद का रूप ले चुका है, लेकिन BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली या कोई अन्य अधिकारी मामले पर टिप्पणी नहीं कर रहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
कोहली ने 95 वनडे में भारत की कप्तानी की, जिसमें 65 में टीम को जीत मिली जबकि 27 में टीम को हार (टाई-1, परिणाम नहीं-2) मिली है। बतौर कप्तान उन्होंने 72.65 की औसत से 5,449 रन बनाए हैं।
वनडे सीरीज
वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे कोहली
तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन कोहली ने इससे साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह वनडे में चयन के लिए हमेशा तैयार हैं।
कोहली ने सूत्रों के हवाले से खबर लिखने वालों को आड़े हाथों लिया था और कहा था कि उनके और रोहित के बीच किसी तरह के मतभेद नहीं हैं।