Page Loader
100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बने इयोन मोर्गन, आंकड़ों में जानिए करियर

100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बने इयोन मोर्गन, आंकड़ों में जानिए करियर

Mar 17, 2021
04:59 pm

क्या है खबर?

बीते मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मैच में इंग्लैंड ने भारत को करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। यह मुकाबला इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। इस अवसर पर उनकी टीम ने अपने कप्तान को जीत तोहफे में दे दी। मोर्गन के अब तक के टी-20 अंतरराष्ट्रीय के सफर पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

मोर्गन के 100वें मैच में इस तरह से जीता इंग्लैंड

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पावरप्ले में ही 24 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। कोहली (77*) और ऋषभ पंत (25) की बदौलत भारत ने 156/6 का स्कोर बनाया था। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने भी 23 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था, लेकिन बटलर (83*) और जॉनी बेयरेस्टो (40*) की बदौलत इंग्लैंड ने आसान जीत हासिल की।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय

कप्तानी में सफल रहे हैं मोर्गन

मोर्गन अब तक 57 टी-20 मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने केवल 21 मैच गंवाए हैं और 33 में अपनी टीम को जीत दिलाई है। दो मैच टाई के रूप में समाप्त हुए हैं और एक मैच का कोई निर्णय नहीं निकल सका है। टी-20 में मोर्गन की जीत का प्रतिशत 60.71 है और कम से कम 30 मैचों में कप्तानी करने के बाद वह इंग्लैंड के सबसे सफल टी-20 कप्तान हैं।

उपलब्धि

100 टी-20 खेलने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बने मोर्गन

मोर्गन 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के केवल चौथे खिलाड़ी बने हैं। उनसे आगे इस सूची में शोऐब मलिक (116), रोहित शर्मा (109) और रॉस टेलर (102) हैं। इसके अलावा मोर्गन (57*) दूसरे सबसे अधिक टी-20 मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने आयरलैंड के विलियम पोर्टरफील्ड को पीछे छोड़ा है। बता दें सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तानी का रिकॉर्ड एमएस धोनी (72) के नाम है।

प्रदर्शन

टी-20 अंतरराष्ट्रीय और विश्व कप में मोर्गन का प्रदर्शन

मोर्गन ने अब तक 100 टी-20 खेले हैं, जिसमें 30.34 की औसत से 2,306 रन बनाए हैं। ​वह इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। मोर्गन ने 91 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 14 अर्धशतक भी लगाए हैं। ​उन्होंने अब तक 176 चौके और 113 छक्के भी जड़े हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ​वह ICC पुरुष टी-20 विश्व कप (484) में इंग्लैंड के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।