भारत बनाम इंग्लैंड: वनडे सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
बीते 20 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ हुए पांचवे टी-20 को जीतकर भारत ने पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम की है। अब दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 23 मार्च से शुरू हो जाएगी, जिसके सभी मुकाबले पुणे में बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जाने है। इस वनडे सीरीज में कुछ बड़े रिकार्ड्स बन सकते हैं। आइए उन पर एक नजर डालते हैं।
शिखर धवन और रोहित शर्मा हासिल करेंगे ये मुकाम
शिखर धवन ने अब तक वनडे करियर में 45 की औसत से 5,808 रन बनाए हैं। उन्हें वनडे क्रिकेट में 6,000 रन पूरा करने के लिए 192 रनों की जरुरत है। वह ऐसा करने वाले सिर्फ 10वें भारतीय हो जाएंगे। रोहित शर्मा ने अब तक 224 वनडे मैचों में 29 शतक लगाए हैं। वह एक शतक लगाते ही रिकी पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने 375 मैचों में 30 शतक लगाए थे।
कुलदीप और चहल कर सकते हैं ये कमाल
कुलदीप यादव विकेटों के मामले में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ सकते हैं। जहां कुलदीप के 61 मैचों में 105 विकेट हैं तो दूसरी तरफ बुमराह ने 67 मुकाबलों में 108 विकेट झटके हैं। बता दें वनडे सीरीज की टीम में बुमराह को शामिल नहीं किया गया है। युजवेंद्र चहल ने अब तक दो फाइव विकेट हॉल लिए हैं। एक और बार पांच या उससे अधिक विकेट लेकर वह हरभजन सिंह और जवागल श्रीनाथ (तीन-तीन बार) की बराबरी कर लेंगे।
रॉय, अय्यर और राहुल बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
जैसन रॉय (9) एक शतक और लगाते ही शतक लगाने के मामले में एम एस धोनी और इंजमाम उल हक की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने 10-10 शतक लगाए हैं। वहीं 193 रन और बनाते ही श्रेयस अय्यर (807 रन) वनडे में 1,000 रन पूरे कर लेंगे। इसके अलावा वह एक अर्धशतक और लगाते ही अपना 10वां अर्धशतक भी लगा लेंगे। टी-20 सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल एक शतक और लगाते ही सुरेश रैना (पांच शतक) की बराबरी कर लेंगे।
कोहली कर सकते हैं पोंटिंग के शतकों की बराबरी
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक (सभी प्रारूपों में) लगाए हैं। वह सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर (100) और रिकी पोंटिंग (71) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। वह एक शतक लगाकर पोंटिंग की बराबरी कर सकते हैं।
सीरीज में बन सकते हैं ये अन्य रिकार्ड्स
जोस बटलर ने वनडे करियर में 145 मैचों में 39.74 की औसत से 3,855 रन बनाए हैं। वह 145 रन और बनाते ही 4000 रनों का आंकड़ा छू लेंगे। जॉनी बेयरस्टो ने 83 मैचों में 3,207 रन बनाए हैं। वह 87 रन और बनाते ही रनों के मामले में एंड्रयू फ्लिंटॉफ (3,293) को पीछे छोड़ देंगे। वहीं 14 विकेट और लेते ही आदिल राशिद (155) विकेटों के मामले में फ्लिंटॉफ (168) से आगे निकल जाएंगे और चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज हो जाएंगे।