हरभजन सिंह ने हर तरह की क्रिकेट से लिया संन्यास, पोस्ट किया भावुक वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। हरभजन ने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने चाहने वालों से इस खबर को शेयर किया है। हरभजन के मुताबिक वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के दौरान ही संन्यास लेने का मन बना चुके थे, लेकिन इसकी घोषणा के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे।
हरभजन ने यूट्यूब वीडियो की शुरुआत में कहा कि जालंधर की तंग गलियों से भारतीय टीम के टर्बनेटर तक का उनका सफर अदभुत रहा है। उन्होंने आगे कहा, "भारतीय टीम की जर्सी पहनने से बड़ी प्रेरणा किसी और चीज ने नहीं दी। मैं पिछले कुछ साल से एक चीज की घोषणा करना चाहता हूं। मैं क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं। जहनी तौर पर मैं काफी पहले क्रिकेट छोड़ चुका था।"
हरभजन ने आगे कहा कि हर क्रिकेटर की तरह वह भी भारत की जर्सी में क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते थे, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था। उन्होंने कहा, "कोलकाता में हैट्रिक लेना मेरे जीवन की काफी बड़ी उपलब्धि थी। 2007 टी-20 विश्व कप और 2011 विश्व कप जीतने मेरे लिए सबसे अहम है। मैं इन दो यादगार लम्हों को जिंदगी में कभी भुला नहीं पाउंगा।"
दुनिया के सबसे महान ऑफ-स्पिनर्स में से एक हरभजन ने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट और वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 367 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32.54 की औसत के साथ 711 विकेट हासिल किए हैं।2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने हैट्रिक ली थी और टेस्ट में ऐसा करने वाले वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे। हरभजन ने 2016 एशिया कप में आखिरी बार भारत के लिए खेला था।
फिलहाल हरभजन IPL में पांचवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 163 मैचों में 150 विकेट लिए हैं जिसमें 18 रन देकर पांच विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। ऑफ-स्पिनर्स की लिस्ट में सबसे आगे हैं। हरभजन ने मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला है। MI के लिए उन्होंने तीसरे सबसे अधिक 127 विकेट लिए हैं। CSK के लिए भी वह 23 विकेट ले चुके हैं।
इस महीने की शुरुआत में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक हरभजन किसी IPL फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टॉफ का हिस्सा बनने वाले हैं। इस भूमिका में नजर आने के लिए उन्होंने संन्यास की घोषणा की है।