इस साल वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा विराट कोहली का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
यह साल विराट कोहली के लिए वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा नहीं रहा है। उनकी कप्तानी में टी-20 विश्व कप में भारत का निराशजनक प्रदर्शन रहा।
इसके अलावा कोहली ने इस साल भारत की टी-20 कप्तानी छोड़ दी और वनडे टीम की कप्तानी से उन्हें हटा दिया गया।
इस साल भी कोहली लिमिटेड ओवर्स सीरीज में कोई शतक नहीं लगा सके।
2021 में कोहली द्वारा वनडे और टी-20 क्रिकेट में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में लगाए तीन अर्धशतक
मार्च 2021 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गई उस सीरीज में कप्तान विराट कोहली ने 115.50 की औसत और 147.13 की स्ट्राइक रेट से 231 रन बनाए। इस बीच उन्होंने तीन अर्धशतक भी अपने नाम किए।
इंग्लैंड के खिलाफ उस टी-20 सीरीज में कोहली ने क्रमशः 0, 73*, 77*, 1 और 80* के स्कोर किए थे।
टी-20 विश्व कप
विश्व कप में कुछ खास नहीं कर सके कोहली
टी-20 विश्व कप 2021 में कोहली ने पांच मैचों की तीन पारियों में 34 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए। विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 49 गेंदों में 57 रन बनाए।
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 17 गेंदों में नौ रन बनाए। स्कॉटलैंड के खिलाफ कोहली ने दो गेंदों में 2* रन बनाए। वहीं अफगानिस्तान और नामीबिया के खिलाफ कोहली की बल्लेबाजी नहीं आई।
आंकड़े
2021 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल ऐसा रहा कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज और टी-20 विश्व कप के अलावा कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला।
साल 2021 में कोहली ने 10 मैचों में 74.75 की औसत और 132.88 की स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं।
इस साल कोहली ने 10 छक्के और 25 चौके भी लगाए और बल्लेबाजी में एक मैच में बिना खाता खोले आउट हुए।
वनडे
इस साल कोहली ने खेले सिर्फ तीन वनडे
कोहली ने इस साल सिर्फ तीन वनडे मैचों में हिस्सा लिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए इन मैचों में 43.00 की औसत से 129 रन बनाए। इस बीच उनके स्कोर 56, 66 और 7 रहे।
जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर मौजूद रहने के चलते कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हो सके थे। बता दें श्रीलंका दौरे में शिखर धवन ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वनडे टीम में कोहली ने कप्तान रहते हुए शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने बतौर कप्तान 91 वनडे पारियों में 72.65 की जबरदस्त औसत और 98.28 की स्ट्राइक रेट से 5,449 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 21 शतक और 50 अर्धशतक भी लगाए हैं।