टी-20 विश्व कप 2024 में उपविजेता रही दक्षिण अफ्रीका की टीम, शानदार रहा सफर
टी-20 विश्व कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम उपविजेता रही। खिताबी मुकाबला में प्रोटियाज टीम को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शिकस्त मिली। फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए 176/7 का स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 169/8 का स्कोर ही बना सकी। बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। इस संस्करण में टीम के सफर पर एक नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप चरण में जीते अपने चारों मैच
दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। अपने दूसरे मैच में इस टीम ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध 4 विकेट से जीत हासिल की थी। अपने तीसरे मैच में प्रोटियाज टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 4 रन से हराया था। इसके बाद नेपाल क्रिकेट टीम के विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 1 रन से जीत मिली थी।
सुपर-8 में भी अजेय रही दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका ने अपने सुपर-8 के पहले मुकाबले में अमेरीका क्रिकेट टीम को 18 रन से हराया था। इसके बाद अपने दूसरे मुकाबले में इस टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध 7 रन से जीत दर्ज की। अपने तीसरे मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। इस ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका के अलावा इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने पार की अफगानिस्तान की चुनौती
सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम सिर्फ 56 रन पर ऑलआउट हो गई। यह टी-20 क्रिकेट में उनका सबसे छोटा स्कोर है। दक्षिण अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी और मार्को येंसन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
दक्षिण अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक रन क्विंटन डिकॉक ने बनाए। इस सलामी बल्लेबाज ने 9 पारियों में 27.00 की औसत और 140.46 की स्ट्राइक रेट के साथ 243 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए। क्लासेन ने 8 पारियों में 31.66 की औसत और 126.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 190 रन बनाए। उन्होंने फाइनल में अर्धशतक लगाए। डेविड मिलर ने 28.16 की औसत से 169 रन बनाए।
इन गेंदबाजों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिक नोर्खिया सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 9 मैचों में 13.40 की औसत और 5.74 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट चटकाए। उन्होंने 1 पारी में 4 विकेट भी चटकाए। कगिसो रबाडा ने 15.00 की औसत और 6.29 की इकॉनमी रेट के साथ 13 विकेट लिए। चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने 5 मैचों में 11.63 की औसत और की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए। केशव महाराज ने भी 11 विकेट चटकाए।