टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट खेलने वाले इन देशों ने बनाए हैं सबसे कम स्कोर
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 9 विकेट से जीत मिली।
इस मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और सिर्फ 56 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पूरी टीम 11.5 ओवर ही खेल पाई।
ये टेस्ट खेलने का दर्जा प्राप्त देश के द्वारा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट में बनाया गया दूसरा सबसे छोटा स्कोर है।
आइए इस प्रारूप में टेस्ट टीम द्वारा बनाए गए सबसे छोटे स्कोर पर नजर डालते हैं।
#1
वेस्टइंडीज- 55 रन
2021 के टी-20 विश्व कप का 14वां मुकाबला इंग्लैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ क्रिस गेल (13) दहाई के स्कोर तक पहुंच पाए थे।
आदिल राशिद ने 2.2 ओवर में 2 रन देकर 4 विकेट लिए थे। मोईन अली और टाइमल मिल्स ने भी 2-2 विकेट झटके। इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया था।
#2
अफगानिस्तान- 56 रन
अफगानिस्तान द्वारा बनाया गया 56 रन का स्कोर इस सूची में दूसरे स्थान पर आता है। अजमतुल्लाह उमरजई ने टीम के लिए सबसे ज्यादा (10) रन बनाए।
उन्हें छोड़कर और कोई भी खिलाड़ी दहाई के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी और मार्को यानसेन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अपने नाम किए। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका को कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने 1 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
#3
न्यूजीलैंड- 60 रन
न्यूजीलैंड 2 बार टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 60 रन पर ऑलआउट हुई है। 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टीम 16.5 ओवर में 60 रन बनाकर पवेलियन लौटी थी।
इससे पहले साल 2014 के टी-20 विश्व कप में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने उन्हें 60 रन पर पवेलियन भेजा था।
बांग्लादेश को 7 विकेट ले जीत मिली थी और श्रीलंका ने 59 रन से मैच अपने नाम किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 119 रन बनाए थे।
#4
वेस्टइंडीज-60 रन
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम सबसे छोटा स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है। साल 2018 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज सिर्फ 60 रन पर पवेलियन लौटी थी।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए थे।
जवाब में मार्लुन सैमुअल्स ने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर (18) बनाया था। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज, मोहम्मद आमिर और शोएब मलिक ने 2-2 विकेट लिए थे।