टी-20 विश्व कप 2024: बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 के 21वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश क्रिकेट टीम से होगा। यह ग्रुप- D का मुकाबला होगा। दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और एडम मार्करम की टीम को दोनों मैच में जीत मिली है। बांग्लादेश ने 1 मैच श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला है और जीत दर्ज की है। ऐसे में आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
टी-20 क्रिकेट में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच 8 मुकाबले खेले गए हैं। इन सभी मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है। एक भी मैच बांग्लादेश अपने नाम नहीं कर पाई है। टी-20 विश्व कप में दोनों के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं। सभी मैच को दक्षिण अफ्रीका ने जीता है। आखिरी बार साल 2022 में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोई टी-20 मुकाबला खेला गया था। उसे दक्षिण अफ्रीका ने 104 रन से जीता था।
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है दक्षिण अफ्रीका की टीम
दक्षिण अफ्रीका के पहले 2 मुकाबलों में टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ वह बेहतर करना चाहेंगे। क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स और हेनरिक क्लासेन से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी अब तक इस टूर्नामेंट में अच्छी रही है। संभावित एकादश: क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और ओटनील बार्टमैन।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है बांग्लादेश की टीम
श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली बांग्लादेश अपने दूसरे मुकाबले में एक नए आत्मविश्वास से उतरेगी। वह अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे। बल्लेबाजी में टीम के शीर्ष क्रम को थोड़ा संभलकर खेलना होगा। गेंदबाजी में नजमुल हुसैन शांतो की टीम अच्छी नजर आ रही है। संभावित एकादश: तंजिद हसन, सौम्या सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और तनजीम हसन साकिब।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
तौहीद ने पिछले 10 मैच में 147.93 की स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए हैं। तंजिद के बल्ले से पिछले 8 मैच में 240 रन निकले हैं। हेंड्रिक्स ने पिछले 10 मैच में 139.71 की स्ट्राइक रेट से 292 रन बनाए हैं। मार्करम के बल्ले से पिछले 7 मैच में 164 रन निकले हैं। रहमान ने पिछले 7 मैच में 17 विकेट झटके हैं। बार्टमैन ने पिछले 3 मैच में 8 विकेट अपने नाम किए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन। बल्लेबाज: ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर। ऑलराउंडर्स: शाकिब अल हसन (कप्तान), रिशाद हुसैन, मार्को यानसेन (उपकप्तान)। गेंदबाज: तस्कीन अहमद, केशव महाराज, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्खिया और कगिसो रबाडा। बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 10 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।