
टी-20 विश्व कप 2024 में कैसा रहा अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हरा दिया।
इसी के साथ अफगान टीम का सफर इस विश्व कप से समाप्त हो गया। हालांकि, टीम टी-20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।
टीम के कप्तान राशिद खान का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में कमाल का रहा। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
विकेट
तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
टी-20 विश्व कप 2024 में राशिद सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे सिर्फ अर्शदीप सिंह (15) और फजलहक फारूकी (17) हैं।
राशिद ने इस विश्व कप में 8 मुकाबले खेले और इसकी 8 पारियों में 12.78 की औसत से 14 विकेट लेने में सफल रहे। उनकी इकॉनमी रेट 6.17 की रही।
उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किया और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/17 का रहा।
रिकॉर्ड
ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने राशिद
राशिद के टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 152 विकेट है। वह 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले न्यूजीलैंड के टिम साउथी (164) ही सिर्फ ऐसा कर चुके हैं।
राशिद के नाम अब 93 मैचों में 14.13 की औसत और 6.08 की इकॉनमी के साथ 152 विकेट हो गए हैं।
इस बीच उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है।
बता दें कि राशिद ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज 2015 में किया था।
आंकड़े
टी-20 विश्व कप में कैसे हैं राशिद के आंकड़े?
टी-20 विश्व कप में राशिद पहली बार साल 2016 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 23 मैचों में 14.89 की औसत और 6.30 की इकॉनमी के साथ कुल 37 विकेट लिए हैं।
सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर बने हुए हैं। उनके अलावा वनिंदु हसरंगा ने भी 37 विकेट लिए हैं।
वह टी-20 विश्व कप में अपने देश से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
हार
सेमीफाइनल मुकाबले में ऐसे मिली अफगानिस्तान को हार
राशिद ने मैच टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और उनकी पूरी अफगान टीम सिर्फ 56 रन पर ऑलआउट हो गई।
यह टी-20 क्रिकेट और टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में उनका सबसे छोटा स्कोर है।
दक्षिण अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी और मार्को यानसेन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। एडेन मार्करम की टीम ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।