टी-20 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने फजलहक फारूकी
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हरा दिया।
इसी के साथ अफगानिस्तान का सफर इस विश्व कप से खत्म हो गया।
इस हार के बावजूद टीम के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
आंकड़े
फारूकी ने तोड़ा हसरंगा का रिकॉर्ड
फारूकी ने टी-20 विश्व कप 2024 में 17 विकेट अपने नाम किए। इस खिलाड़ी ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के वनिंदु हसरंगा का रिकॉर्ड तोड़ा है। हसरंगा ने साल 2021 के टी-20 विश्व कप में 16 विकेट अपने नाम किए थे।
फारूकी का रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट टीम के अर्शदीप सिंह तोड़ सकते हैं।
वह इस विश्व कप में 15 विकेट ले चुके हैं और एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप 2024 में कैसा रहा फारूकी का प्रदर्शन?
किसी भी विश्व कप के इतिहास में पहली बार अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंची थी। उनके इस दमदार प्रदर्शन में फारूकी का रोल बहुत बड़ा था।
उन्होंने 8 मैच में 9.41 की उम्दा औसत के साथ 17 विकेट झटके। उनकी इकॉनमी रेट 6.31 की रही।
उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/9 का रहा।
राशिद खान (14) फारूकी के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के गेंदबाज रहे।
रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के लिए किया टी-20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
फारूकी ने इसी विश्व कप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 ओवर में 9 रन खर्च कर 5 विकेट झटके थे। यह प्रदर्शन टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
उन्होंने इस मामले में मुजीब उर रहमान को पीछे छोड़ा था, जिन्होंने 2021 संस्करण में स्कॉटलैंड के खिलाफ 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।
इसी तरह यह फारूकी का प्रदर्शन टी-20 विश्व कप इतिहास का चौथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी था।
करियर
कैसा रहा है फारूकी का टी-20 करियर?
फारूकी ने साल 2021 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 42 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 18.61 की औसत और 16.74 की इकॉनमी से 54 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/9 का रहा है।
टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 84 मैच खेले हैं और 19.25 की औसत से 109 विकेट लेने में सफल रहे हैं।