टी-20 विश्व कप 2024: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए सेमीफाइनल में किया प्रवेश
टी-20 विश्व कप 2024 के 51वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 24 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ग्रोस आइलेट में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 181/7 का स्कोर ही बना सकी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
विराट कोहली (0) के जल्दी आउट होने के बाद रोहित शर्मा और ऋषभ पंत (15) ने 87 रन की साझेदारी की। भारतीय कप्तान ने 92 रन की पारी खेली। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव (31) और हार्दिक पांड्या (27*) की बदौलत भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया को डेविड वार्नर (6) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद मिचेल मार्श (37) और ट्रेविस हेड (76) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
भारत ने टी-20 विश्व कप में बनाया अपना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर
टी-20 विश्व कप के इतिहास में भारत ने तीसरी बार 200 रन का आंकड़ा पार किया। इस टूर्नामेंट में यह भारतीय टीम का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर हुआ। बता दें कि भारत के सबसे बड़े स्कोर 218/4 बनाम इंग्लैंड और 210/2 बनाम अफगानिस्तान के हैं।
अपने छठे टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक से चूके रोहित
रोहित ने पारी के तीसरे ओवर में मिचेल स्टार्क की जमकर खबर ली। भारतीय कप्तान ने उस ओवर में 4 छक्के और 1 चौका लगाते हुए अपनी मंशा जाहिर की। पावरप्ले ओवर्स का भरपूर फायदा उठाते हुए उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रोहित 41 गेंदों पर 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 92 रन बनाकर आउट हुए। वह अपने छठे शतक से चूक गए।
रोहित टी-20 विश्व कप में तीसरे सबसे तेज अर्धशतक वाले भारतीय बने
रोहित टी-20 विश्व कप में भारत की ओर से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारत से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम पर दर्ज है। बता दें कि युवराज ने 2007 में इंग्लैंड के विरुद्ध सिर्फ 12 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया था। केएल राहुल ने 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बने रोहित
रोहित अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम (4,145) को पीछे छोड़ा। रोहित के नाम अब 157 मैचों में 140.76 की स्ट्राइक रेट से 4,165 रन हो गए हैं।
रोहित ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
रोहित ने टी-20 विश्व कप में भारत के लिए दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। वह केवल सुरेश रैना से पीछे हैं, जिन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101 रन बनाए थे। रोहित ने टी-20 विश्व कप में अपना सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया। उनका पिछला सर्वोच्च स्कोर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (79*, ब्रिजटाउन) आया था। यह टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक है। रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने 200 छक्के पूरे किए।
हेड ने खेली उम्दा पारी
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए हेड ने आक्रामक अंदाज दिखाया। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने कप्तान मार्श के साथ मिलकर 81 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (20) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। संघर्षपूर्ण पारी खेल रहे हेड 43 गेंदों पर 76 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए।
अर्शदीप ने लिए 3 विकेट
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 37 रन देते हुए वार्नर, टिम डेविड और मैथ्यू वेड के विकेट चटकाए। कुलदीप यादव ने भी शानदार गेंदबाजी की। इस चाइनामैन गेंदबाज ने 24 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और मार्श के विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 1 सफलता हासिल की। अक्षर पटेल ने भी 1 विकेट चटकाया।
सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम
भारत ने सुपर-8 में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम से 27 जून को होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। 25 जून को अगर अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को हराने में सफल हो पाती है, तो ऑस्ट्रेलिया का सफर समाप्त हो जाएगा और अफगान टीम अंतिम-4 में अपनी जगह बनाने में सफल होगी।