टी-20 विश्व कप 2024: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 4 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप 2024 के 21वें मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 4 रन से हराते हुए मौजूदा संस्करण में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। नसाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में प्रोटियाज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 113/6 का स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेशी टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 109/7 का स्कोर ही बना सकी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
दक्षिण अफ्रीका को पहले ही ओवर में रीजा हेंड्रिक्स (0) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद एडेन मार्करम (4) और ट्रिस्टन स्टब्स (0) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। संकट की घड़ी में बल्लेबाजी करने के लिए आए क्लासेन ने मिलर के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। जवाब में बांग्लादेश ने 50 रन तक 4 विकेट खो दिए। इसके बाद तौहीद हृदोय (37) ने संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
क्लासेन ने पूरे किए अपने 4,500 टी-20 रन
क्लासेन ने 44 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के लगाए। वह अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 5वें अर्धशतक से चूक गए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 करियर के 4,500 रन भी पूरे किए। क्लासेन ने अपने 198वें टी-20 मैच में 4,500 रन का आंकड़ा पार किया है। उन्होंने 183 पारियों में लगभग 33 की औसत के साथ 4,528 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं।
तंजीम हसन साकिब ने किया अपना सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तंजीम ने अपने 4 ओवर में 18 रन देते हुए 3 विकेट लिए। 21 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने क्विंटन डिकॉक (18), हेंड्रिक्स (0) और स्टब्स (0) के रूप में प्रमुख विपक्षी बल्लेबाजों के विकेट चटकाए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने अब तक 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 28.12 की औसत और 7.50 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट लिए हैं।
नोर्खिया ने लिए 2 विकेट
एनरिक नोर्खिया ने अपने 4 ओवर में 17 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए। उन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध टी-20 विश्व कप के इतिहास में 3 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। वह इस टूर्नामेंट में किसी टीम के खिलाफ संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में उमर गुल (9 विकेट बनाम न्यूजीलैंड) की बराबरी की है। इनसे ज्यादा अजंता मेंडिस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 विकेट लिए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने से चूका बांग्लादेश
टी-20 क्रिकेट में बांग्लादेशी टीम दक्षिण अफ्रीका खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने से चूक गई है। यह उसकी प्रोटियाज टीम के विरुद्ध टी-20 मैचों में लगातार 9वीं हार है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच 2007 में पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था। टी-20 विश्व कप के इतिहास में दोनों के बीच 4 मुकाबले खेले गए हैं और सभी में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की है।
केशव महाराज ने लिए 3 विकेट
बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 11 रन की दरकार थी। मैच का आखिरी ओवर करने आए केशव महाराज ने 6 रन दिए। इस बीच उन्होंने महमूदुल्लाह (20) और जाकिर अली (4) के विकेट लिए। इस अनुभवी स्पिनर ने अपने 4 ओवर में 27 रन देते हुए ये 3 विकेट लिए। उनके अलावा कगिसो रबाडा और नोर्खिया ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने बनाया ये नया रिकॉर्ड
इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उसने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने अब तक के सबसे छोटे स्कोर का बचाव किया है। इससे पहले 2014 विश्व कप में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 119 रन का ही बचाव किया था। इसके साथ-साथ मौजूदा संस्करण में भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध 119 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया था। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका द्वारा बचाया गया न्यूनतम स्कोर भी है।