Page Loader
टी-20 विश्व कप 2024: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराते हुए सेमीफाइनल में किया प्रवेश, ऑस्ट्रेलिया बाहर 
अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में बनाई जगह (तस्वीर: एक्स/@ACBofficials)

टी-20 विश्व कप 2024: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराते हुए सेमीफाइनल में किया प्रवेश, ऑस्ट्रेलिया बाहर 

Jun 25, 2024
10:37 am

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 के आखिरी सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की बदौलत 8 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115/5 का स्कोर बनाया। बारिश से प्रभावित मैच में बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रन का नया लक्ष्य मिला। जवाब में बांग्लादेशी टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

ऐसा रहा रोचक मुकाबला 

अफगानिस्तान की धीमी शुरुआत रही और टीम ने पावरप्ले के बाद बिना विकेट खोए सिर्फ 27 रन बनाए। बांग्लादेशी गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने रहमानुल्लाह गुरबाज ने 43 रन की पारी खेली। बांग्लादेश से रिशाद हुसैन ने 3 विकेट लिए और विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। जवाब में बांग्लादेश ने 23 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खोए। इसके बाद लिटन दास ने अर्धशतक लगाकर (54*) संघर्ष किया, लेकिन पूरी टीम 105 पर सिमट गई।

गुरबाज 

गुरबाज ने खेली जुझारू पारी

गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर गुरबाज ने 55 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने इब्राहिम जादरान (18) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। मौजूदा संस्करण में उन्होंने 7 पारियों में 40.14 की औसत और 126.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 281 रन बनाए हैं। वह फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

रिशाद 

रिशाद हुसैन ने लिए 3 विकेट

रिशाद ने अपने 4 ओवर में 26 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उनके नाम अब टी-20 विश्व कप के एक संस्करण में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट हैं। उन्होंने शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2021 में 11 विकेट लिए थे। लेग स्पिनर के नाम मौजूदा टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट हैं। उन्होंने 7 मैचों में 13.85 की अविश्वसनीय औसत और 7.76 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए।

राशिद 

राशिद खान ने की उम्दा गेंदबाजी

छोटे से लक्ष्य का बचाव करते हुए राशिद ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने मध्यक्रम के बल्लेबाज सौम्य सरकार (10) को बोल्ड करते हुए अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने तौहीद हृदोय (14) का विकेट लिया। उन्होंने अपने तीसरे ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर महमूदुल्लाह (6) और रिशाद (0) के विकेट चटकाए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 23 रन देते हुए ये 4 विकेट लिए। वह अफगान टीम से सबसे सफल गेंदबाज रहे।

राशिद 

150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट वाले दूसरे खिलाड़ी बने राशिद  

राशिद अब 150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले न्यूजीलैंड के टिम साउथी (164) ही सिर्फ ऐसा कर चुके हैं। राशिद के नाम अब 92 मैचों में 14.04 की औसत और 6.07 की इकॉनमी रेट के साथ 152 विकेट हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। बता दें कि राशिद ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज 2015 में किया था।

लिटन 

लिटन दास ने खेली अर्धशतकीय पारी 

लिटन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच एक छोर संभाले रखा। अफगान टीम की कसी हुई गेंदबाजी के बीच उन्होंने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्हें दूसरे छोर से किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने सौम्य सरकार के साथ 25 रन की साझेदारी की। वह 49 गेंदों पर 54 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

नवीन 

नवीन उल हक ने लिए 4 विकेट 

संकट की घड़ी में मौजूद अफगान टीम के लिए नवीन उल हक ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस तेज गेंदबाज ने 3.5 ओवर में 26 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में विपक्षी कप्तान नजमुल हसन शांतो और शाकिब अल हसन के महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। निचले क्रम में उन्होंने तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को शिकार बनाया।

सेमीफाइनल 

सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया हुआ बाहर

अफगान टीम की यह सुपर-8 चरण में दूसरी जीत थी, जिसकी बदौलत टीम ने अंतिम-4 का टिकट हासिल किया। अब 27 जून को अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम का सफर इस विश्व कप में समाप्त हो गया। बता दें कि मार्श के नेतृत्व में कंगारू टीम ने सुपर-8 में सिर्फ 1 मैच में जीत दर्ज की। इसके अलावा उसे भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ हार मिली थी।