बुलंदशहरः कथित गौहत्या को लेकर भड़की हिंसा, पुलिस इंस्पेक्टर समेत दो की मौत
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आज कथित गौहत्या के शक में हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में एक पुलिस इंस्पेक्टर सहित दो लोगों की मौत हो गई। हिंसा तब शुरू हुई जब पुलिस बुलंदशहर-स्याना रोड पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने पहुंची। इसी दौरान भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। भीड़ की तरफ से हुए इस हमले में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई। उपद्रवियों ने पुलिस की एक वैन में भी आग लगा दी।
भीड़ ने पुलिस पर फेंके पत्थर
रिपोर्ट के मुताबिक, स्याना के एक गांव में गोवंश मिलने के बाद बजरंग दल और हिंदू युवा वाहिनी समेत कई हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर गुजर रहे कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जब पुलिस भीड़ को हटाने पहुंची तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी पत्थर फेंके और गोली चलाई। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। पुलिस की गोली लगने से घायल एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई
झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल
भीड़ को हटाने पहुंचे स्याना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सुबोध सिंह पर भी हमला किया गया। हमले में घायल इंस्पेक्टर को इलाज के लिए औरंगाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस हिंसा में चार अन्य कॉन्स्टेबल भी जख्मी हो गए, जिनमें से एक सिपाही की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्पेक्टर सुबोध को खेत में खड़ी पुलिस जीप में गोली मारी गई थी।
ADG बोले- स्थिति नियंत्रण में
पुलिस और लोगों के बीच हुई झड़प पर बुलंदशहर के जिला अधिकारी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि अवैध बूचड़खाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध की मौत हो गई। वहीं ADG, कानून एवं व्यवस्था, ने कहा कि इलाके में हालात काबू में है। झड़प की शुरुआत तब हुई जब लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंके। उन्होंने कहा कि पुलिस पर ग्रामीणों ने कई राउंड फायरिंग की।