भारतीय टीम पंड्या और राहुल की व्यक्तिगत टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती: कोहली
भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। COA प्रमुख के दोनों खिलाड़ियों पर 2 मैच के बैन की सिफारिश के बाद अब कोहली ने भी दोनों खिलाड़ियों को बड़ा झटका दिया है। पहले वनडे से पहले मीडिया से बातचीत में कोहली ने कहा, दोनों खिलाड़ियों की ये हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उनकी व्यक्तिगत टिप्पणियों से भारतीय टीम का कोई लेना-देना नहीं है।
भारतीय टीम उनकी टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती- कोहली
कोहली ने मैच से पूर्व बातचीत में कहा, "भारतीय टीम हार्दिक पंड्या और केएल राहुल की व्यक्तिगत टिप्पणियों के साथ नहीं है। दोनों खिलाड़ियों को पता है कि उनसे क्या गलती हुई है और इससे कितना बड़ा नुकसान हुआ है।" इसके बाद कोहली ने कहा, "भारतीय टीम उनकी टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती है। निश्चित तौर पर ये हर किसी के लिए ठेस पहुंचाने जैसा है और वो इसे जरूर समझेंगे। जो भी हुआ वो सही नहीं था।"
हम अभी फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं- कोहली
पंड्या को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर कोहली ने कहा, "हम अभी फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं। भारतीय टीम के नज़रिए से कहूं तो ड्रेसिंग रूम में कोई तनाव या असहजता नहीं है। मैं पहले ही कह चुका हूं कि वो गलत थे।"
जानिए पूरे विवाद को लेकर अब तक क्या हुआ
चैट शो 'कॉफी विद करन' में पंड्या के महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद पंड्या ने माफी मांगी थी। मामले को बढ़ता देख COA ने दोनों खिलाड़ियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिसके जवाब में दोनों ने गलती मानी थी। इसके बाद COA प्रमुख ने दोनों खिलाड़ियों पर 2-2 वनडे मैच के बैन की सिफारिश की है। जिसका फैसला आज शाम तक हो सकता है।
हॉटस्टार ने हटा दिया पंड्या और राहुल का एपिसोड
हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल के चैट शो 'कॉफी विद करन' में महिलाओं पर की गई टिप्पणियों के विवाद को बढ़ता देख हॉटस्टार ने करण जौहर के चैट शो के उस एपिसोड को हटा दिया है।
जानिए क्या है पूरा विवाद
'कॉफी विद करन' में निजी सवालों का जवाब देते हुए पंड्या ने सेक्स, रिलेशनशिप, डेटिंग, वर्जिनिटी और महिलाओं से जुड़े सवालों के जवाब देकर फैंस को हैरान कर दिया। पंड्या ने बताया कि इस मामले में उनके परिवार वालों की सोच काफी खुली हुई है। साथ ही पंड्या ने शो में लड़कियों को लेकर कई विवादास्पद और रंगभेदी कमेंट्स किए थे। इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने विराट कोहली को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से बेहतर बल्लेबाज़ बताया था।