IPL 2019 में डेब्यू करने वाले इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नज़रे
क्या है खबर?
आज हर क्रिकेटर का सपना दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL खेलना है। IPL के 12वें सीज़न का आगाज़ 29 मार्च, 2019 से होगा।
हर बार की तरह इस सीज़न में भी टीम मालिकों ने कई नए खिलाड़ियों पर दांव खेला है। आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस IPL सीज़न में डेब्यू करेंगे।
इनमे से कुछ खिलाड़ियों के लिए IPL 2019 उनकी राष्ट्रीय टीम का टिकट भी साबित हो सकता है।
KXIP
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती
तमिलनाडु के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को पंजाब ने IPL 2019 की नीलामी में Rs. 8 करोड़ 40 लाख में खरीदा है।
वरुण IPL के 12वें सीज़न में जयदेव उनादकट के साथ संयुक्त रूप से सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं।
IPL के अगले सीज़न में मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती को खेलना बल्लेबाज़ों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।
वरुण क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में बल्लेबाज़ों के लिए अबतक पहेली ही साबित हुए हैं।
SRH
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो के लिए बीता साल बेहद शानदार रहा है। साल 2018 में बेयरस्टो ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाज़ी की है।
बेयरस्टो के इसी प्रदर्शन को देखते हुए IPL 2019 की नीलामी में हैदराबाद ने उन्हें Rs. 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा है।
इंग्लैंड के लिए 2011 में टी-20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बेयरस्टो IPL 2019 में अपने IPL करियर का आगाज़ करेंगे।
RCB
हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे
रणजी में मुंबई के लिए खेलने वाले शिवम दुबे बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ और दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ हैं।
रणजी ट्राफी में शिवम के इस साल के प्रदर्शन को देखते हुए IPL 2019 की नीलामी में RCB ने उन्हें Rs. 5 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है।
IPL के 12वें सीज़न में बेहतरीन प्रदर्शन कर के शिवम दुबे भारत के लिए खेलने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
RR
वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ ओशेन थॉमस
तेज़ गेंदबाज़ ओशेन थॉमस विंडीज़ की टी-20 लीग CPL 2018 में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने बाले गेंदबाज़ थे। थॉमस ने CPL के इस सीज़न में 18 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था।
इनके इस प्रदर्शन के देखते हुए IPL 2019 की नीलामी में राजस्थान की टीम ने थॉमस को Rs. 1 करोड़ 10 लाख में खरीदा है।
थॉमस अब IPL के 12वें सीज़न में बेहतरीन प्रदर्शन कर 2019 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज़ की टीम में जगह बनाना चाहेंगे।
KXIP
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कर्रन
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन कर अपने हुनर का लोहा मनवाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी सैम कर्रन का अगला टारगेट 2019 विश्व कप खेलना है।
विकेट के दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराने वाले सैम निचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं।
सैम की इस प्रतिभा को देखते हुए IPL 2019 की नीलामी में पंजाब ने उन्हें Rs. 7 करोड़ 20 लाख की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है।