Page Loader
उत्तर प्रदेश में फायरमैन के कुल 2,065 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

उत्तर प्रदेश में फायरमैन के कुल 2,065 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Dec 04, 2018
08:12 pm

क्या है खबर?

अगर आप 12वीं पास हैं और उत्तर प्रदेश (UP) में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म हुआ। आपको बता दें कि UP सरकार के अग्निशमन सेवा विभाग में फायरमैन के पद पर भर्ती निकली है। प्रदेश में फायरमैन के लिए पूरे 2,065 खाली पदों पर भर्तियां निकली है। जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वो आधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानें।

8 दिसंबर

08 दिसंबर, 2018 से शुरू होंगे आवेदन

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 08 दिसंबर, 2018 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर, 2018 है। उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। सभी श्रेणी के उम्मीदवार को Rs. 400 का भुगतान करना होगा। साथ ही बता दें कि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2018 है। उम्मीदवार अॉनलाइन और अॉफलाइन दोंनो मोड में आवेदन के शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

अनारक्षित वर्ग

सामान्य वर्ग में कुल 1,034 पदों पर है भर्ती

2,065 खाली पदों में से 1,034 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए हैं और 557 पिछड़ा वर्ग, 433 पद अनुसूचित जाति और 41 पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।

लिखित परीक्षा

चयन के लिए पहले होगी लिखित परीक्षा

भर्ती के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। इसके बाद उम्मीदवार के दस्तावेजों की संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण होगा, अंत में शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा। सामान्य/पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के लिए लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए, जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए लंबाई 160 सेमी होनी चाहिए। सामान्य/पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के लिए सीना बिना फुलाए 79 सेमी, फुलाकर 84 सेमी और अनुसूचित जनजाति के लिए बिना फुलाए 77 सेमी, फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए।

जानकारी

आधिकारिक अधिसूचना

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में रुचि रखते हैं और इसके बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी चाहते हैं तो वह इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें।