रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, जानिए उनके शानदार आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया गाबा टेस्ट ड्रॉ रहा। मैच के बाद भारतीय फैंस के लिए हैरान कर देने वाली खबर आई। दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। अश्विन तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें दूसरे मुकाबले में मौका मिला था, जहां वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में आइए इस दिग्गज खिलाड़ी के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
अश्विन भारत के लिए टेस्ट मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 106 मुकाबलों में 537 विकेट लिए। अनिल कुंबले इस सूची में 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं। अश्विन टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर भी हैं। हरभजन सिंह 417 विकेट के साथ इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। अश्विन विश्व में टेस्ट में 7वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
कैसा रहा है अश्विन का टेस्ट करियर?
अश्विन ने पहला टेस्ट साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 106 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 200 पारियों में 24 की औसत से 537 विकेट लिए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 37 बार 5 विकेट हॉल लिए और उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 विकेट का रहा। बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 25.75 की औसत से 3,503 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 शतक और 15 अर्धशतक भी निकले। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा।
दूसरे सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे सिर्फ मुथैया मुरलीधरन हैं। मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 67 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। अश्विन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वॉर्न ने भी अपने टेस्ट करियर में 37 बार 5 विकेट हॉल लिए थे।
वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसे रहे अश्विन के आंकड़े?
अश्विन साल 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे। इसके अलावा 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का भी वह हिस्सा थे। उन्होंने 116 वनडे में 33.20 की औसत से 156 विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/25 का रहा था। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 65 मैच में 23.22 की औसत से 72 विकेट लिए थे। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/8 का रहा था।
अश्विन ने सबका धन्यवाद किया
अश्विन ने साथ खेले सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद दिया। वह रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी धन्यवाद दिया। अश्विन ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से मना कर दिया। रोहित ने अश्विन को लेकर कहा, "मैं पर्थ टेस्ट के लिए जब टीम में आया तभी मुझे अश्विन के फैसले का पता चला। इसके बाद मैंने उनको पिंक बॉल टेस्ट खेलने के लिए रोक लिया।"