भारत ने अब तक खेले हैं 4 पिंक बॉल टेस्ट, जानिए कैसा रहा मुकाबलों का हाल
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट को जीतकर फिलहाल बढ़त बनाई हुई है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 का दूसरा टेस्ट एडिलेड, ओवल के मैदान पर पिंक बॉल से खेला जाएगा। यह डे-नाइट टेस्ट होगा। ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल में 12 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 11 में उसे जीत मिली है। भारत ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं। ऐसे में आइए भारत के मुकाबलों में क्या परिणाम आए जान लेते हैं।
पहले मैच में भारत को मिली थी शानदार जीत
भारत ने अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2019 में खेला था। इस मुकाबले में भारतीय टीम को पारी और 46 रन से जीत मिली थी। बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 106 रन पर खत्म हो गई थी। इशांत शर्मा ने 5 विकेट झटके थे। भारतीय टीम ने 347/9 के स्कोर पर पारी घोषित की। विराट कोहली ने शतकीय पारी (136) खेली थी। बांग्लादेश की दूसरी पारी सिर्फ 195 रन पर खत्म हो गई।
ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार
दूसरा पिंक बॉल टेस्ट 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ। मैच में भारत को 8 विकेट से हार मिली थी। भारतीय टीम ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया 191 रन पर ऑलआउट हो गई। यहां तक मैच भारत के पक्ष में था। इसके बाद दूसरी पारी में जो हुआ वो शायद ही किसी ने सोचा था। पूरी भारतीय टीम 36 रन पर पवेलियन में थी। 90 रन के लक्ष्य को कंगारू टीम ने हासिल कर लिया।
इंग्लैंड को भारत ने 10 विकेट से हराया
भारत ने तीसरा पिंक बॉल टेस्ट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2021 में खेला था। भारतीय टीम को इस मुकाबले में 10 विकेट से जीत मिली थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड सिर्फ 112 रन पर ऑलआउट हो गई थी। अक्षर पटेल ने 6 विकेट झटके थे। जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ 145 रन बनाए थे। इंग्लैंड की दूसरी पारी 81 रन पर खत्म हुई। 49 रन के लक्ष्य को भारत ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।
चौथे टेस्ट में भी भारत को मिली जीत
भारत ने चौथा पिंक बॉल टेस्ट श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उस मुकाबले को उसने 238 रनों से जीता था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 109 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके थे। भारत ने 303/9 के स्कोर पर पारी घोषित की और श्रीलंका को 447 रन का लक्ष्य दिया। श्रीलंका की दूसरी पारी 208 रन पर खत्म हुई थी।