एडिलेड टेस्ट में स्कॉट बोलैंड को मिल सकता है मौका, जानिए कैसे हैं उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 दिसंबर से सीरीज का दूसरा टेस्ट खेलना है। एडिलेड में होने वाले इस मुकाबले से पहले मेजबान टीम को झटका लगा है। दरअसल, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। वह साइड स्ट्रेन के चलते दूसरा मैच नहीं खेल पाएंगे। स्कॉट बोलैंड दूसरे मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में आइए बोलैंड के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसा रहा है बोलैंड का टेस्ट करियर?
बोलैंड ने पहला टेस्ट साल 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 19 पारियों में 20.34 की शानदार औसत के साथ 35 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके नाम 1 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट हॉल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/7 विकेट का रहा है। बोलैंड के इतने कमाल के आंकड़े हैं, लेकिन जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के चलते उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिलते।
प्रथम श्रेणी में बोलैंड ने झटके 384 विकेट
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बोलैंड ने 107 मैच खेले हैं। इसकी 195 पारियों में 24.32 की शानदार औसत से 384 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 23 बार 4 विकेट हॉल और 9 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/72 विकेट का रहा है। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 67 मैच में 80 विकेट है। बोलैंड ने इंडिया-A के खिलाफ भी मुकाबला खेला था। उस मैच में उन्हें 1 विकेट मिला था।
टीम के साथ बने रहेंगे हेजलवुड
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बयान में कहा है कि हेजलवुड को बाएं हिस्से में हल्की चोट है और वह अपनी रिकवरी के लिए एडिलेड में टीम के साथ रहेंगे। हेजलवुड पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन थे, जिन्होंने 34 ओवर में 57 रन देकर 5 विकेट (4/29 और 1/28) लिए। सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को आस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि बोलैंड ही दूसरा टेस्ट खेलेंगे।
पिंक बॉल टेस्ट में दोनों टीमों का प्रदर्शन
एडिलेड टेस्ट पिंक बॉल से डे-नाईट में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 12 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उनका रिकॉर्ड कमाल का रहा है। उसे 11 मैच में जीत मिली है। वह एकमात्र मुकाबला वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ हारे थे। दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं। उसे 3 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है।