
इंग्लैंड ने 2008 के बाद न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज जीती, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 323 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।
वेलिंग्टन में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 583 रन के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी में 259 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड से दूसरी पारी में टॉम ब्लंडेल ने शतक लगाया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने इस तरह से जीता मुकाबला
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में हैरी ब्रूक के शतक की मदद से 280 रन बनाए।
इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पारी गस एटकिंसन की हैट्रिक के सामने 125 रन पर ही सिमट गई।
पहली पारी के आधार पर मजबूत बढ़त लेने वाली इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी 427/6 पर घोषित की। इंग्लैंड से जो रूट ने शतक लगाया।
आखिर में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 259 रन पर ही सिमट गई।
रूट
रूट ने अपने टेस्ट करियर का 36वां शतक लगाया
रूट ने अपनी दूसरी पारी में 106 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 36वां शतक रहा।
दिलचस्प रूप से यह इस साल उनके बल्ले से निकलने वाला कुल छठा टेस्ट शतक रहा।
रूट ने अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार एक कैलेंडर वर्ष में 6 टेस्ट शतक बनाए हैं। इससे पहले उन्होंने 2021 में पहली बार ऐसा किया था। उनके अलावा इंग्लैंड से डेनिस कॉम्पटन (1947) और जॉनी बेयरस्टो (2022) एक साल में 6 टेस्ट शतक लगा चुके हैं।
रूट
रूट ने 100वां, 50+ स्कोर बनाया
रूट अब दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। वह 100वां, 50+ स्कोर बनाने वाले विश्व के कुल चौथे बल्लेबाज बने हैं।
उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (119), रिकी पोंटिंग (103) और जैक्स कैलिस (103) ये कारनामा कर चुके हैं।
रूट ने इस मामले में राहुल द्रविड़ (99) को पीछे छोड़ा है। बता दें कि द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं।
ब्लंडेल
ब्लंडेल ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया
लक्ष्य का पीछा करते हुए 59 के स्कोर पर जब न्यूजीलैंड ने अपना चौथा विकेट खोया था, तब ब्लंडेल क्रीज पर आए।
उन्होंने डेरिल मिचेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। उन्होंने सातवें विकेट के लिए नाथन स्मिथ के साथ सातवें विकेट के लिए 96 रन जोड़े।
एक छोर से टिककर बल्लेबाजी करते हुए ब्लंडेल ने अपना शतक पूरा किया। यह इंग्लैंड के खिलाफ उनका तीसरा शतक रहा।
वह 115 रन बनाकर आउट हुए।
जानकारी
इंग्लैंड टीम ने रचा इतिहास
इंग्लैंड की टीम ने वेलिंग्टन टेस्ट में इतिहास रच दिया। दरअसल, इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 5 लाख रन बनाने वाला पहला देश बना। बता दें कि इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच साल 1877 में खेला था।
एटकिंसन
गस एटकिंसन ने पहली पारी में ली हैट्रिक
इंग्लैंड के गस एटकिंसन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान हैट्रिक ली। उन्होंने निचले क्रम में नाथन स्मिथ (14), मैट हेनरी (0) और टिम साउथी (0) को लगातार गेंदों पर आउट किया।
एटकिंसन अब मौरिस एलोम और रयान साइडबॉटम के बाद, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे इंग्लिश गेंदबाज बने हैं।
पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज ने दूसरी पारी में एक विकेट लिया।
जानकारी
इंग्लैंड ने 2008 के बाद न्यूजीलैंड में जीती टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड ने लगभग डेढ़ दशक बाद न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है। आखिरी बार 2008 में इंग्लिश टीम ने न्यूजीलैंड को उसके घर पर 2-1 से हराया था।
ब्रूक
ब्रूक ने लगातार दूसरे टेस्ट में लगाया शतक
ब्रूक ने अपनी पहली पारी में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 123 रन बनाए। वह शतक बनाने के बाद रन आउट हुए। यह मौजूदा सीरीज में उनका लगातार दूसरा शतक रहा।
यह उनके टेस्ट करियर का 8वां और कीवी टीम के खिलाफ तीसरा टेस्ट शतक रहा।
दिलचस्प रूप से ब्रूक ने अपने 8 टेस्ट शतक में से 7 विदेशी सरजमीं पर लगाए हैं। दूसरी पारी में उन्होंने 55 रन बनाए।