बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: मोहम्मद शमी फिलहाल नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, जानिए क्या है कारण
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के जल्द ऑस्ट्रेलिया जाने की संभावना नहीं है। उन्हें अभी तक नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) की ओर से फिट घोषित नहीं किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को शमी को लेकर ऑल क्लियर रिपोर्ट नहीं मिली है। अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जसप्रीत बुमराह को छोड़ दें तो और कोई तेज गेंदबाज असरदार साबित नहीं हो पाया है। अभी शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं।
क्यों नहीं खेल पाएंगे शमी टेस्ट?
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, NCA की एक टीम राजकोट गई हुई थी। जहां शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे थे। इस टीम में राष्ट्रीय चयनकर्ता एएस दास, BCCI के स्पोर्ट्स और साइंस के प्रमुख नितिन पटेल और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग ट्रेनर निशांत बारदुले थे। शमी ने इस टूर्नामेंट में 7 मैचों में 8 विकेट चटकाए। 34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने काफी प्रभावित किया। हालांकि, यह पाया गया कि वह टेस्ट मैच के कठिन कार्यभार को नहीं झेल पाएंगे।
शमी आखिरी टेस्ट तक जा सकते हैं ऑस्ट्रेलिया
रिपोर्ट की मानें तो शमी के तुरंत ऑस्ट्रेलिया जाने की संभावना नहीं है। अनुभवी तेज गेंदबाज सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट के लिए वहां हो सकते हैं। फिलहाल शमी बंगाल के साथ नॉकआउट मुकाबले खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि टखने की चोट के बाद सर्जरी कराकर लौटे शमी NCA में रिहैब कर रहे थे। इस दौरान उनका घुटना सूज गया था। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम में भी नहीं चुना गया था।
वनडे विश्व कप में खेला था आखिरी मुकाबला
शमी आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 में खेलते हुए नजर आए थे। जहां उन्होंने 7 मैच खेले थे, जिसमें 10.70 की अविश्वसनीय औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट के साथ सर्वाधिक 24 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। शमी को शुरुआती कुछ मैचों में बेंच पर बैठाया गया था। उनके बाद एडम जैम्पा ने सबसे ज्यादा विकेट झटके थे, उन्होंने 5.36 की इकॉनमी रेट के साथ 23 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ने सभी 11 मैच खेले थे।
शमी के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
शमी ने 64 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और 27.71 की औसत से 229 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 12 बार 4 विकेट हॉल और 6 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/56 का रहा है। वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 101 मैच में 23.68 की औसत से 195 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/57 का रहा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस खिलाड़ी ने 23 मैच में 24 विकेट लिए हैं।