
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने लिए 4-4 विकेट, मेजबान टीम को बढ़त
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए।
भारत के 180 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 157 रन की बढ़त हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया से ट्रेविस हेड ने शानदार शतक (140) लगाया। उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 64 रन की पारी खेली।
भारत से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट हासिल किए।
आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बुमराह
घातक रही बुमराह की गेंदबाजी
सीरीज के पहले टेस्ट में कुल 8 विकेट चटकाने वाले बुमराह ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी।
उन्होंने उस्मान ख्वाजा (13), नाथन मैकस्वीनी (39), स्टीव स्मिथ (2) और पैट कमिंस (12) को अपना शिकार बनाया।
उन्होंने 23 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 61 रन दिए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 9 टेस्ट में 18.47 की औसत के साथ 44 विकेट लिए हैं।
अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 19.95 की औसत से 185 विकेट चटकाए हैं।
सिराज
ऐसा रहा सिराज का प्रदर्शन
सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (15) के रूप में अपनी पहली सफलता हासिल की।
इसके बाद उन्होंने शतक लगा चुके हेड को बोल्ड किया।
निचले क्रम में सिराज ने मिचेल स्टार्क (18) और स्कॉट बोलैंड (0) के विकेट चटकाए। उन्होंने 24.3 ओवर में 98 रन दिए।
अपने टेस्ट करियर में सिराज ने 29.43 की औसत के साथ 89 विकेट ले लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध उन्होंने 28 विकेट चटकाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया से हेड ने लगाया तेज शतक
जब ऑस्ट्रेलिया ने 103 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया, तब हेड क्रीज पर आए। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और मौके मिलने पर आकर्षक शॉट लगाए।
इस बीच उन्होंने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 65 रन की उपयोगी साझेदारी की।
उन्होंने दूसरे सत्र के दौरान अपना शतक पूरा किया। वह 141 गेंदों पर 140 रन बनाकर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह हासिल की बढ़त
एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 180 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया से मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 87.3 ओवर में 337 रन बनाए।
हेड के शतक के अलावा मेजबान टीम से मार्नस लाबुशेन ने 64 रन का योगदान दिया।
भारत से बुमराह और सिराज के अलावा नितीश रेड्डी और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 सफलताएं मिली।