न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: जो रूट ने इस साल लगाया अपना छठा टेस्ट शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे टेस्ट में शानदर शतक लगाया। उन्होंने अपनी दूसरी पारी में 106 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 36वां शतक रहा। दिलचस्प रूप से यह इस साल उनके बल्ले से निकलने वाला कुल छठा टेस्ट शतक रहा। उनकी बदौलत इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 427/6 पर घोषित की। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रूट ने दूसरी बार एक कैलेंडर वर्ष में 6 टेस्ट शतक लगाए
रूट ने अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार एक कैलेंडर वर्ष में 6 टेस्ट शतक बनाए हैं। इससे पहले उन्होंने 2021 में पहली बार ऐसा किया था। उनके अलावा इंग्लैंड से डेनिस कॉम्पटन (1947) और जॉनी बेयरस्टो (2022) एक साल में 6 टेस्ट शतक लगा चुके हैं। हालांकि, रूट 2 बार ऐसा करने वाले एकमात्र इंग्लिश खिलाड़ी हैं और ऐसा करने वाले विश्व स्तर पर केवल 3 खिलाड़ियों में से एक हैं।
टेस्ट में सर्वाधिक शतक वाले सक्रिय बल्लेबाज हैं रूट
रूट टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले सक्रिय बल्लेबाज हैं। उनके बाद न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने 32-32 शतक लगाए हुए हैं। भारत के विराट कोहली ने टेस्ट में 30 शतक लगाए हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में सभी प्रारूपों को मिलाकर यह रूट का कुल 52वां शतक है। सक्रिय खिलाड़ियों में सिर्फ कोहली ही 81 शतकों के साथ उनसे आगे हैं।
ऐसा है रूट का टेस्ट करियर
अपने बेमिसाल टेस्ट करियर में रूट ने 151 मैचों में 50.93 की औसत के साथ 12,886 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 262 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 36 शतक और 64 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। रूट इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक और विश्व क्रिकेट में पांचवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15,921), रिकी पोंटिंग (13,378), कैलिस (13,289) और द्रविड़ (13,288) हैं।