एडिलेड टेस्ट: भारतीय गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन देख रवि शास्त्री को याद आए मोहम्मद शमी
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को छोड़ दें तो अन्य तेज गेंदबाज ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए हैं।
इस कारण भारत के 180 रन के जवाब में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कंगारू टीम ने 337 रन बना दिए।
कॉमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने तेज गेंदबाजी को लेकर चिंता जाहिर की और उन्हें मोहम्मद शमी की याद आ गई। शमी टीम से बाहर चल रहे हैं।
बयान
शास्त्री ने क्या कहा?
भारतीय टीम के पूर्व कोच शास्त्री ने कहा, "जितनी जल्दी हो वह (शमी) यहां पहुंचे, उतना बेहतर है। जब बुमराह गेंदबाजी कर रहे हों और अन्य गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो आप विपक्षी टीम के खिलाड़ियों पर दबाव देख सकते हैं। बुमराह अकेले दबाव झेल रहा है। ब्रिस्बेन शायद बहुत जल्दी हो, लेकिन मेलबर्न और सिडनी के लिए निश्चित रूप से शमी उपलब्ध हो सकते हैं।"
शमी ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 8 टेस्ट में 31 विकेट लिए हैं।
आखिरी
वनडे विश्व कप में खेला था आखिरी मैच
शमी आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 में खेलते हुए नजर आए थे। जहां उन्होंने 7 मैच खेले थे, जिसमें 10.70 की अविश्वसनीय औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट के साथ सर्वाधिक 24 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।
शमी को शुरुआती कुछ मैचों में बेंच पर बैठाया गया था।
अभी शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं। नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) ने अभी उन्हें टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट नहीं बताया है।