पाकिस्तान ने सालों बाद घर में जीता टेस्ट मैच, इंग्लैंड को हराकर बनाए ये रिकॉर्ड
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 152 रन से हरा दिया है। इसी के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
पहले मुकाबले में इंग्लैंड को पारी और 47 रन से जीत मिली थी। साल 2021 के बाद पाकिस्तान ने अपने घर में पहला टेस्ट मैच जीता है। आखिरी बार उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को हराया था।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
मैच का लेखा-जोखा
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 366 रन बनाए थे। कामरान गुलाम ने शतकीय पारी (118) खेली।
जवाब में इंग्लैंड की टीम 291 रन ही बना पाई। बेन डकेट ने सबसे ज्यादा 114 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए साजिद खान ने 7 विकेट झटके।
इसके बाद पाकिस्तान की दूसरी पारी 221 रन पर खत्म हुई और उसने इंग्लैंड को 297 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 144 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और वे मैच हार गए।
शतक
कामरान गुलाम ने अपने पहले टेस्ट में लगाया शतक
पहले दिन के तीसरे सत्र के दौरान गुलाम ने अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 11 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 118 रन बनाकर आउट हुए।
गुलाम को बाबर आजम की जगह पर पाकिस्तान की टीम में मौका मिला था। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 17वां शतक भी है।
कामरान ने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की। उन्होंने सैम अयूब के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी भी निभाई।
पारी
डकेट ने लगाया अपना चौथा टेस्ट शतक
बाएं हाथ के बल्लेबाज डकेट ने इंग्लैंड की पहली पारी में 129 गेंदों का सामना करते 114 रन बनाए। उनके बल्ले से 16 चौके निकले थे।
यह मौजूदा सीरीज में उनका पहला और टेस्ट करियर का कुल चौथा शतक रहा। इसके साथ-साथ यह पाकिस्तानी टीम के विरुद्ध उनकी दूसरी शतकीय पारी रही।
इस बीच उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 2,000 रन भी पूरे किए। डकेट ने अपने टेस्ट करियर में 4 शतक के अलावा 11 अर्धशतक भी लगाए हैं।
गेंदबाजी
साजिद खान की शानदार गेंदबाजी
साजिद ने इंग्लैंड की पहली पारी में 7 विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा 5 विकेट हॉल रहा। इंग्लैंड के खिलाफ साजिद ने पहली बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
साजिद ने मैच में 26.2 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 111 रन देकर 7 विकेट झटके। दूसरी पारी में भी साजिद की गेंदबाजी अच्छी रही और उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए।
नोमान अली को पहली पारी में 3 विकेट मिले थे।
जानकारी
साजिद ने किया यह कारनामा
साजिद साल 2000 के बाद पहले ऐसे पाकिस्तान के ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपनी घरेलू सरजमीं पर 5 विकेट हॉल लिया है। इससे पहले सकलैन मुश्ताक ने यह कारनामा किया था। साजिद जनवरी 2024 के बाद पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
स्पिन
नोमान और साजिद ने रचा इतिहास
नोमान अली ने दूसरी पारी में 16.3 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 46 रन देकर 8 विकेट लिए। उनके साथी साजिद ने 17 ओवर में 93 रन देकर 2 विकेट लिए।
नोमान और साजिद ने मिलकर दोनों पारियों में इंग्लैंड के सभी 20 विकेट अपने नाम किए। नोमान के टेस्ट करियर का यह 5वां 5 विकेट हॉल रहा।
1972 के बाद यह पहला मौका है जब 2 गेंदबाजों ने मिलकर 20 विकेट अपने नाम किए हैं।