WTC 2023-25: इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान को हुआ फायदा, जानिए अंक तालिका
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सीरीज के दूसरे मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 152 रन से हरा दिया। साल 2021 के बाद पाकिस्तान ने अपने घर में पहला टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले आखिरी बार उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को घर पर हराया था। इस जीत के साथ पाकिस्तान को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में फायदा पहुंचा है। आइए तालिका पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान ने इस तरह से दर्ज की जीत
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 366 रन बनाए थे। कामरान गुलाम ने शतकीय पारी (118) खेली। जवाब में इंग्लैंड की टीम 291 रन ही बना पाई। बेन डकेट ने सबसे ज्यादा 114 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए साजिद खान ने 7 विकेट झटके। इसके बाद पाकिस्तान की दूसरी पारी 221 रन पर खत्म हुई और उसने इंग्लैंड को 297 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 144 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और वे मैच हार गए।
आठवें स्थान पर पहुंचा पाकिस्तान
पाकिस्तान की यह मौजूदा सीजन में सिर्फ तीसरी जीत है। WTC 2023-25 में पाकिस्तान ने कुल 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 6 में उसे हार मिली है। 25.93 प्रतिशत अंक के साथ पाकिस्तान अब एक पायदान के फायदे के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान से नीचे सिर्फ वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम है, जिसके 18.52 प्रतिशत अंक है। कैरेबियाई टीम ने अपने 9 में से सिर्फ 1 टेस्ट जीता है।
चौथे स्थान पर बरकरार है इंग्लैंड
इस हार के बावजूद इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर बरकरार है। इंग्लिश टीम (43.06) ने मौजूदा चक्र में 9 टेस्ट जीते हैं और 8 में शिकस्त झेली है। इसके अलावा 1 मैच ड्रॉ रहा है। इंग्लैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर है। 2 टेस्ट जीतने और 3 टेस्ट हारने वाली प्रोटियाज टीम के 38.89 प्रतिशत अंक हैं। 3-3 जीत के साथ न्यूजीलैंड (37.50) छठे और बांग्लादेश (34.38) सातवें स्थान पर मौजूद है।
शीर्ष पर मौजूद है भारत
भारतीय टीम ने फिलहाल WTC 2023-25 में कुल 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत दर्ज की है। इस बीच 2 टेस्ट भारत हारा है और 1 टेस्ट ड्रॉ रहा है। शीर्ष पर मौजूद भारत के अब 74.24 प्रतिशत अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मार्च 2024 में अपनी पिछली सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया था और कंगारू टीम 62.50 प्रतिशत अंक के साथ अपना दूसरे स्थान पर बनी हुई है। श्रीलंका तीसरे स्थान पर है।