WTC फाइनल: नाथन लियोन विराट कोहली को 7 बार कर चुके हैं आउट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है।
इस मुकाबलें में सबकी निगाहें विराट कोहली पर होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का बल्ला जमकर बोलता है।
हालांकि, नाथन लियोन की गेंदें उन्हें काफी परेशान भी करती हैं। ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
WTC फाइनल से पहले दोनों के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
शिकार
टेस्ट में कोहली के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शिकार
लियोन ने जेम्स एंडरसन के साथ कोहली को टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा (7) बार आउट किया है।
स्पिन गेंदबाजों में सबसे ज्यादा बार लियोन ने ही कोहली को पवेलियन भेजा है।
कोहली ने उनके खिलाफ 1,002 गेंदों का सामना किया है और 511 रन बनाए हैं। लियोन के खिलाफ इस भारतीय बल्लेबाज की स्ट्राइक रेट 50.99 की रही है। कोहली ने 672 गेंदें डॉट भी खेली है।
आउट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली ने किया अच्छा प्रदर्शन
कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में लियोन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी।
पूरी सीरीज में वह लियोन की गेंदों पर एक बार भी आउट नहीं हुए थे। उन्होंने 45.90 की स्ट्राइक रेट से छह पारियों में 101 रन बनाए थे।
लियोन ने कुल मिलाकर कोहली को भारतीय सरजमीं पर 4 बार आउट किया है। कोहली ने सीरीज में शानदार शतक भी लगाया था। भारतीय टीम ने इस सीरीज को अपने नाम किया था।
ऑफ स्पिन
ऑफ स्पिनरों के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन
कोहली 105 टेस्ट पारियों में 37 बार ऑफ स्पिनरों के शिकार हुए हैं। उनके खिलाफ भारतीय बल्लेबाज का औसत 48.70 का है और उनकी स्ट्राइक रेट 56.73 की रही है।
मोईन अली ने इंग्लैंड में 10 टेस्ट पारियों में कोहली को 3 बार आउट किया है। युवा ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने उन्हें इस साल की शुरुआत में बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 4 बार आउट किया था।
ऐसे में लियोन कोहली के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।
आंकड़े
भारत के खिलाफ प्रभावी रहे हैं लियोन के आंकड़े
लियोन का भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैचों में प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। किसी भी मैदान और किसी भी परिस्थिति में वह भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए काफी प्रभावी लगे हैं।
भारत के खिलाफ 26 टेस्ट मैचों में लियोन ने 32.40 की औसत और 3.05 की इकॉनमी रेट से 116 विकेट लिए हैं।
इस दौरान उन्होंने 9 बार पारी में 5 विकेट और 2 बार मैच में 10 विकेट लिए हैं।
रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब चलता है कोहली का बल्ला
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम कोहली को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 मैचों की 42 पारियों में 48.26 की औसत और 52.25 की स्ट्राइक रेट से 1,979 रन बनाए हैं।
186 के उच्चतम स्कोर के साथ कोहली ने कंगारूओं के खिलाफ 8 शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं।
WTC फाइनल में कोहली को रोकने के लिए विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया पूरा जोर लगाना चाहेगी। लियोन से टीम को काफी उम्मीदें होंगी।