WTC फाइनल: टेस्ट में नाथन लियोन ने रोहित शर्मा को 9वीं बार किया आउट, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच ओवल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल का आज चौथा दिन है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाकर घोषित कर दी और भारत को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को नाथन लियोन ने दूसरा झटका दिया। उन्होंने रोहित शर्मा को टेस्ट में 9वीं बार आउट किया।
रोहित ने बनाए 43 रन
रोहित ने 60 गेंदों पर 43 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। लियोन टेस्ट में रोहित को सबसे ज्यादा बाद आउट करने वाले गेंदबाज हैं। कंगारू गेंदबाज के खिलाफ रोहित ने 23 की औसत और 53.5 की स्ट्राइक रेट से 387 गेंद पर 207 रन बनाए हैं। लियोन के अलावा टेस्ट में कगिसो रबाडा ने रोहित को 5 बार और पैट कमिंस-जैक लीच ने 4-4 बार आउट किया है।
इस खबर को शेयर करें