घरेलू सरजमीं पर पहला टेस्ट हारने के बावजूद भारत ने कब-कब जीती सीरीज?
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोहित शर्मा की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। ऐसे में भारत के पास इस सीरीज में वापसी करने की चुनौती है। घरेलू सरजमीं पर कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब भारतीय टीम अपना पहला टेस्ट हारने के बाद सीरीज जीत गई है। आइए ऐसी ही जीत पर नजर डालते हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड (साल 1972)
पहली बार भारतीय टीम ने यह कारनामा साल 1972 में किया था। इंग्लैंड क्रिकेट टीम 5 मैचों की सीरीज खेलने भारत आई थी। पहले टेस्ट में मेहमान टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली थी। दूसरे मैच में भारतीय टीम को 28 रन और तीसरे टेस्ट में 4 विकेट से जीत मिली थी। चौथा और पांचवा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (2001)
साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई थी। 3 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कंगारू टीम ने 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। दूसरे टेस्ट में सौरव गांगुली की टीम ने कमाल कर दिखाया और 171 रन से जीत दर्ज की। कोलकाता में खेला गया यह मुकाबला भारतीय टीम ने फॉलोऑन खेलने के बाद जीता था। इसके बाद आखिरी टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहा, जिसे भारतीय टीम ने 2 विकेट से जीता।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (2017)
साल 2017 में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया भारत आई थी। पहले टेस्ट में उसने कमाल का खेल दिखाया और 333 रनों से मुकाबला जीत लिया। इसके बाद दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और 75 रन से मैच जीत सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। तीसरा मुकाबला ड्रॉ हुआ। धर्मशाला में खेले गए आखिरी और निर्णायक मुकाबले को भारत ने 8 विकेट से जीता और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली थी।
भारत बनाम इंग्लैंड (2021)
साल 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर गई थी। पहले टेस्ट में मेहमान टीम ने कमाल का खेल दिखाया था और मुकाबला 227 रन से जीता। दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और मैच को 317 रनों से अपने नाम कर लिया। तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से जीत मिली थी। आखिरी टेस्ट को भारतीय टीम ने पारी और 25 रन से जीता था। सीरीज में उन्हें 3-1 से जीत मिली।
भारत बनाम इंग्लैंड (2024)
इंग्लैंड 2024 में 5 टेस्ट की सीरीज खेलने भारत आए थे। पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था। दूसरे टेस्ट से सबकुछ बदल गया। दूसरे टेस्ट को भारत ने 106 रन से जीता। तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम को 434 रनों से जीत मिली। चौथा टेस्ट उसने 5 विकेट से अपने नाम किया था। आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम को पारी और 64 रन से जीत मिली थी। टीम ने सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी।