
टी-20 अंतरराष्ट्रीय: ऑस्ट्रेलिया के इन बल्लेबाजों ने एक ओवर में बनाए हैं 30 रन
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को सीरीज के पहले टी-20 मैच में 28 रन से हराया।
इस मुकाबले में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 179 रन रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम 151 रन पर सिमट गई।
इस मैच में ट्रेविस हेड ने एक ओवर में 30 रन बटोरने में सफलता हासिल की।
आइए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किसी एक ओवर में 30 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
ट्रेविस हेड (बनाम इंग्लैंड, 2024)
ऑस्ट्रेलिया की पारी का पांचवां ओवर करने आए सैम कर्रन की हेड ने जमकर खबर ली।
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने उस ओवर में लगातार 3 छक्के और इतने ही चौके लगाते हुए 30 रन हासिल किए।
हेड ने सिर्फ 23 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 5वां अर्धशतक रहा। उन्होंने 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,062 रन बनाए हैं।
#2
मिचेल मार्श (बनाम स्कॉटलैंड 2024)
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच को 7 विकेट से जीता था।
उस मैच में जीत के लिए मिले 155 रन के लक्ष्य को कंगारू टीम ने 9.4 ओवर में हासिल किया था।
उस मैच में मिचेल मार्श ने 12 गेंदों में 39 रन बनाए थे। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने जैक जार्विस के ओवर में 30 रन (664644) बटोरे थे।
उस मैच में हेड ने 80 रन बनाए थे।
#3
डैन क्रिश्चियन (बनाम बांग्लादेश, 2021)
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 2021 में खेले गए मैच में जोरदार बल्लेबाजी की थी।
उन्होंने जीत के लिए मिले 105 रन के लक्ष्य का पीछा रकते हुए 15 गेंदों पर 39 रन बनाए थे।
इस दौरान उन्होंने अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के ओवर में 5 छक्के लगाए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने वो मुकाबला 19 ओवर की समाप्ति के बाद 3 विकेट से जीता था।
#4
रिकी पोंटिंग (बनाम न्यूजीलैंड, 2005)
साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया ने ऑकलैंड में खेले गए इकलौते टी-20 में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया था।
उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने 55 गेंदों पर नाबाद 98 रन बनाए थे।
अपनी उ स पारी के दौरान उन्होंने डेरिल टफी के ओवर में 4 छक्के लगाते हुए कुल 30 रन (626646) बना डाले थे।
उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 214/5 रन बनाए और न्यूजीलैंड की टीम 170 रन ही बना सकी थी।
साझेदारी
फिंच और मैक्सवेल ने मिलकर एक ओवर में बटोरे 30 रन
टी-20 विश्व कप 2014 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने पाकिस्तान के खिलाफ उम्दा अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
फिंच ने 54 गेंदों पर 65 रन बनाए जबकि मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली थी।
इस बीच इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर बिलावल भुट्टो के एक ओवर में 30 रन बटोरे थे।
हालांकि, उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 16 रन से हार का सामना करना पड़ा था।