टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली शीर्ष टीमें
क्रिकेट के खेल में सबसे कठिन प्रारूप टेस्ट मैच होता है। इसे जीतना किसी भी टीम के लिए बहुत मुश्किल होता है। हालांकि, कई ऐसी टीमें भी हैं, जिन्होंने इस प्रारूप में सालों तक राज किया है। एक समय वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को हराना बेहत मुश्किल हुआ करता था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भी आसानी से कोई मुकाबला नहीं हारती थी। इस बीच आइए उन टीमों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले जीते हैं।
ऑस्ट्रेलिया (16)
सूची में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है। टीम ने 2 बार टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लगातार 16-16 मुकाबले जीते हैं। पहले स्टीव वॉ की कप्तानी में साल 1999 में यह सिलसिला शुरू हुआ था। 27 फरवरी, 2001 तक वॉ की टीम लगातार 16 मुकाबले जीती। साल 2005 में रिकी पोंटिग की कप्तानी में भी यह कारनामा हुआ। 2 जनवरी, 2008 तक टीम ने लगातार 16 मैच जीते। 16वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 122 रन से हराया था।
वेस्टइंडीज (11)
सूची में ऑस्ट्रेलिया के बाद वेस्टइंडीज की टीम है। उन्होंने लगातार 11 टेस्ट अपने नाम किए थे। साल 1984 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ उन्होंने इसकी शुरुआत की थी। उसी साल दिसंबर के महीने में ही कंगारू टीम के खिलाफ ही उन्हें 11वीं जीत भी मिली थी। उस समय वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड हुआ करते थे। वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाजी उस दौर में बेहद खतरनाक हुआ करती थी।
श्रीलंका- दक्षिण अफ्रीका (9)
श्रीलंका क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम लगातार 9 टेस्ट अपने नाम कर चुके हैं। श्रीलंका का जीत का सिलसिला सनथ जयसूर्या की कप्तानी में साल 2001 में शुरू हुआ था। उन्होंने भारतीय टीम को पारी और 77 रन से हराया था। साल 2001 में ही उन्हें 9वीं जीत पाकिस्तान के खिलाफ मिली थी। दक्षिण अफ्रीका को पहली जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2002 में मिली थी। 9वीं जीत में उन्होंने बांग्लादेश को साल 2003 में हराया था।
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड (8)
इस सूची में चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम है। कंगारू टीम 1920-21 में टीम ने लगातार 8 मुकाबले अपने नाम किए थे। इंग्लैंड की टीम मई, 2004 से दिसंबर 2004, तक एक भी मैच नहीं हारी थी। उन्होंने भी लगातार 8 मैच अपने नाम किए थे। इस दौरान टीम के कप्तान माइकल वॉन है।