रविचंद्रन अश्विन ने स्टोक्स को 12वीं बार किया आउट, कपिल के इस रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हैदराबाद में पहले टेस्ट के दौरान इंग्लैंड की दूसरी पारी में कप्तान बेन स्टोक्स को बोल्ड कर अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही अश्विन ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया। दरअसल, अश्विन ने स्टोक्स को टेस्ट क्रिकेट में 12वीं बार आउट किया है। उन्होंने टेस्ट में भारतीय गेंदबाज द्वारा किसी बल्लेबाज को सर्वाधिक बार आउट करने के मामले में कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
कपिल ने इस पाकिस्तानी बल्लेबाज को 12 बार किया था आउट
कपिल ने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मुदस्सर नजर को 12 बार अपना शिकार बनाया था। अब अश्विन भी उनके साथ इस विशिष्ट सूची में शामिल हो गए हैं। इस मामले में ईशांत शर्मा ने एलिस्टेयर कुक को 11 बार आउट और कपिल ने ग्राहम गूच को 11 बार आउट किया था। अश्विन भी सबसे लंबे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को 11 बार आउट करने में सफल रहे। विशेष रूप से अश्विन अकेले स्पिनर हैं।
स्टोक्स ने अश्विन के खिलाफ 19.33 की औसत से बनाए हैं रन
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में स्टोक्स पर भारी रहे हैं। स्टोक्स उनके खिलाफ 25 पारियों में 19.33 की औसत से 232 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनकी स्ट्राइक रेट भी 37.23 की ही रही है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 501 डॉट गेंदों का सामना करने के अलावा 23 चौके और 4 छक्के लगाए हैं। इस बीच, अश्विन ने घरेलू मैदान पर स्टोक्स को 10 बार आउट किया है। स्टोक्स ने 18.30 की औसत से 183 रन बनाए हैं।
कैसा रहा है अश्विन का टेस्ट करियर?
अश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। वह 96 मैच की 181 पारियों में 23.61 की औसत और 2.76 की इकॉनमी से 495 विकेट चटका चुके हैं। वह 34 बार 5 विकेट और 8 बार मैच में 10 विकेट भी झटक चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 विकेट का रहा है। उन्होंने 135 पारियों में 26.83 की औसत से 3,194 रन भी बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है।