WTC फाइनल: नाथन लियोन 500 विकेट लेने के बेहद करीब, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
टेस्ट क्रिकेट में नाथन लियोन का नाम दिग्गज गेंदबाजों में आता है। लगातार विकेट लेने की उनकी क्षमता अन्य टीमों के लिए बड़ा खतरा पैदा करती है।
लियोन को लगभग हर परिस्थितियों में सफलता मिलती है।
वह 7 जून से शुरू हो रही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में खेलते हुए नजर आएंगे। इसके बाद वह एशेज सीरीज भी खेलेंगे। इस दौरान वह 500 विकेट भी पूरे कर सकते हैं।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
विकेट
500 विकेट लेने वाले 8वें गेंदबाज बनेंगे लियोन
लियोन ने 119 टेस्ट में 31.23 की औसत से 482 विकेट झटके हैं।
वह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
अनुभवी ऑफ स्पिनर केवल 2 गेंदबाज दिग्गज, शेन वॉर्न जिन्होंने 708 विकेट झटके हैं और ग्लेन मैकग्राथ जिन्होंने 563 टेस्ट विकेट लिए हैं, से पीछे हैं।
लियोन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 500 विकेट लेने वाले 8वें गेंदबाज बनने से 18 विकेट दूर हैं।
विकेट
भारत के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं लियोन
लियोन भारत के खिलाफ टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
लियोन से ज्यादा विकेट इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लिए हैं।
एंडरसन ने भारत के खिलाफ 35 टेस्ट में 139 विकेट लिए हैं। एंडरसन और लियोन के बाद इस सूची में श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम है।
मुरलीधरन ने भारत के खिलाफ 22 टेस्ट मैचों में 32.61 की औसत से 105 विकेट लिए थे।
भारत
भारत के खिलाफ कैसा रहा है लियोन का प्रदर्शन?
लियोन का भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैचों में प्रदर्शन कमाल का रहा है। वह भारत हो या ऑस्ट्रेलिया किसी भी परिस्थिति में भारत के खिलाफ प्रभावी नजर आते हैं।
भारत के खिलाफ 26 टेस्ट मैचों में लियोन ने 32.40 की औसत और 3.05 की इकॉनमी रेट से 116 विकेट लिए हैं।
इस दौरान उन्होंने 9 बार पारी में 5 विकेट और 2 बार मैच में 10 विकेट लिए हैं।
करियर
लियोन के करियर पर एक नजर
लियोन ने 119 टेस्ट मैचों में 31.23 की औसत से 482 विकेट लिए हैं।
उन्होंने 4 बार एक टेस्ट में 10 विकेट लिया है। साथ ही 23 बार उन्होंने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है।
वह टेस्ट में आठवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, केवल दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (800), वार्न (708), एंडरसन (685), अनिल कुंबले (619), स्टुअर्ट ब्रॉड (582), मैकग्राथ (563) और कर्टनी वाल्श (519) से पीछे हैं।
जानकारी
लियोन WTC चरण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
लियोन वर्तमान में WTC चरण में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस दौरान 19 मैचों में 26.97 की औसत और 2.57 की इकॉनमी रेट से 83 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 5 बार पारी में 5 विकेट हॉल भी लिए हैं।