रणजी ट्रॉफी, दूसरा सेमीफाइनल: कर्नाटक बनाम सौराष्ट्र मुकाबले का प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2022-23 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही कर्नाटक का सामना सौराष्ट्र से होना है। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 8 फरवरी से होना है।
बता दें, इस सीजन में कर्नाटक ने अपना कोई मैच नहीं हारा है।
दोनों टीमों के मौजूदा सीजन के प्रदर्शन और अन्य अहम आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कर्नाटक
मबजूत नजर आ रही है कर्नाटक की टीम
कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने छह मैचों में 68.60 की उम्दा औसत से 11 पारियों में 686 रन बनाए हैं। वह अपनी फॉर्म को आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में विजयकुमार वैशक पर नजरें रहेंगी, जिन्होंने सात मैचों में 31 विकेट लिए हैं।
संभावित एकादश: रविकुमार समर्थ, मयंक अग्रवाल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, निकिन जोस, मनीष पांडे, मुरलीधर वेंकटेश, शरथ बीआर (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौथम, श्रेयस गोपाल, विजयकुमार वैशक और विध्वथ कावेरप्पा।
सौराष्ट्र
संतुलित नजर आ रही है सौराष्ट्र की टीम
सौराष्ट्र के अर्पित वासवदा ने 57.70 की औसत और दो शतक की मदद से 577 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने आठ मैचों में 29.56 की औसत से 37 विकेट लिए हैं। मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी सौराष्ट्र की टीम संतुलित नजर आ रही है।
संभावित एकादश: हार्विक देसाई (विकेटकीपर), स्नेल पटेल, चिराग जानी, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वासवदा (कप्तान), प्रेरक मांकड़, पार्थ भुत, चेतन सकारिया, विश्वराज जडेजा, धर्मेंद्रसिंह जडेजा और युवराजसिंह डोडिया।
सौराष्ट्र
क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र ने पंजाब को हराया
सौराष्ट्र ने तीन जीत और दो ड्रॉ के साथ 26 अंक जुटाए और एलीट ग्रुप-B में दूसरे स्थान पर रहे थे, वहीं क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र ने पंजाब को 71 रन से हराया था।
ग्रुप मुकाबलों की बात करें तो सौराष्ट्र ने मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद के खिलाफ अपने मैच जीते, जबकि आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के विरुद्ध उन्हें हार झेलनी पड़ी।
इनके अलावा सौराष्ट्र को असम और महाराष्ट्र के खिलाफ ड्रॉ से संतोष करना पड़ा था।
गेंदबाजी
कर्नाटक ने क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड के खिलाफ दर्ज की थी जीत
कर्नाटक ने क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड को पारी और 281 रन से हराकर टॉप-4 में प्रवेश किया था।
एलीट ग्रुप-C में खेलते हुए कर्नाटक की टीम ने सात में से चार मैच जीते, जबकि तीन मैच उनके ड्रॉ पर समाप्त हुए।
मयंक अग्रवाल की कप्तानी में खेलते हुए कर्नाटक ने पुडुचेरी, छत्तीसगढ़, राजस्थान और झारखंड के खिलाफ अपने मैच जीते।
इनके अलावा सर्विसेज, गोवा और केरल के खिलाफ कर्नाटक को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।
इतिहास
रणजी में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
कर्नाटक (पूर्व में मैसूर) की टीम ने कुल तीन बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता है, जबकि छह बार टीम उपविजेता रही है। आखिरी बार कर्नाटक 2015 में विजेता रही थी।
दूसरी तरफ सौराष्ट्र (पूर्व में वेस्टर्न इंडिया और नवानगर) ने कुल तीन बार खिताब पर कब्जा जमाया है, जबकि सात बार उपविजेता रहे हैं। सौराष्ट्र आखिरी बार 2020 में जयदेव उनादकट की कप्तानी में विजेता बनी थी।