शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ लगाया वनडे करियर का दूसरा शतक, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगा दिया है। उन्होंने सीरीज के तीसरे वनडे में खेलते हुए 89 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है। यह मौजूदा सीरीज में गिल की दूसरी बड़ी पारी है। इस सीरीज के पहले वनडे में गिल ने 70 रन की पारी खेली थी। आइए उनकी पारी पर एक नजर डालते हैं।
गिल ने की दो अच्छी साझेदारियां
पारी की शुरुआत करने उतरे गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ अच्छी बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़ डाले। गिल ने लाहिरू कुमारा के एक ओवर में चार चौके लगाकर बड़ी पारी के संकेत दे दिए थे। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 131 रन की साझेदारी की। गिल ने 97 गेंदों में 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 116 रन बनाए।
शानदार चल रहा है गिल का वनडे करियर
साल 2019 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले गिल का अब तक का करियर शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 18 वनडे पारियों में 59.60 की औसत और 103.71 की स्ट्राइक रेट से 894 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक के अलावा पांच अर्धशतक लगा लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिल का 50 ओवर प्रारूप में सर्वोच्च स्कोर 130 है, जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था।
मौजूदा सीरीज में गिल का प्रदर्शन
गिल ने तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने गुवाहटी में खेले गए पहले वनडे में 60 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 70 रन बनाए थे। इसके बाद ईडन गार्डन में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने 12 गेंदों में 21 रन की छोटी से पारी खेली थी। सीरीज के आखिर में उन्होंने तीसरे वनडे में 116 रन की पारी खेली है।
भारतीय टीम बड़े स्कोर की ओर अग्रसर
सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम तीसरे मैच में पहले खेलते हुए बड़े स्कोर की ओर अग्रसर हो गई है। भारत ने 39 ओवरों के बाद गिल और रोहित के विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। इस समय कोहली (76) और श्रेयस अय्यर (19) क्रीज पर मौजूद हैं। बता दें, रोहित ने आज दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 42 रन बनाए थे।