शुभमन गिल बनाम केएल राहुल: टेस्ट क्रिकेट में कैसे हैं दोनों के तुलनात्मक आंकड़े?
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने को लेकर शुभमन गिल और केएल राहुल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
शुभमन तीनों फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं राहुल का फॉर्म इन दिनों कुछ अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का जोड़ीदार कौन होगा ये देखना दिलचस्प होगा।
आइए दोनों के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
प्रदर्शन
कैसा रहा है शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन?
शुभमन ने भारत के लिए अभी तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं और 32.00 की औसत से 736 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 रन रहा है।
उन्होंने अपने करियर में 89 चौके और 12 छक्के लगाए हैं। पंजाब के इस बल्लेबाज ने 1,275 गेंदों का सामना किया है।
वह दो बार नॉटआउट भी रहे हैं। गिल ने आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
आंकड़े
कैसा रहा है केएल राहुल का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन?
राहुल ने भारत के लिए अभी तक 45 टेस्ट मैच खेले हैं और 34.26 की औसत से 2,604 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन है।
उन्होंने अपने करियर में 317 चौके और 17 छक्के लगाए हैं। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने 5,001 गेंदों का सामना किया है।
वह दो बार नॉटआउट भी रहे हैं। केएल ने आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ 22 दिसंबर को खेला था।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल का प्रदर्शन
गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेले हैं और 51.80 की औसत से 259 रन बनाए हैं। उन्होंने शतक तो एक भी नहीं लगाया, लेकिन उनके बल्ले से 2 अर्धशतक जरूर निकले हैं।
इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91 रन रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 चौके और 2 छक्के भी लगाए हैं।
गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 427 गेंदों का सामना किया है और वह एक बार नॉटआउट भी रहे हैं।
केएल राहुल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल का प्रदर्शन
राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 टेस्ट मैच खेले हैं और 38.66 की औसत से 580 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 रन है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 72 चौके और 4 छक्के लगाए हैं। केएल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 1,115 गेंदों का सामना किया है। वह एक बार नॉटआउट भी रहे हैं।
उन्होंने अपना डेब्यू भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही किया था।