
पिछले 10 सालों में घर में केवल 2 टेस्ट हारा है भारत, जानें अदभुत आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने घर में टेस्ट क्रिकेट में पिछले एक दशक में अदभुत प्रदर्शन किया है। भारत ने 1 जनवरी, 2013 से लेकर अब तक अपने घर में खेले 42 में से 34 टेस्ट जीते हैं। उन्हें केवल दो मैचों में हार मिली है और छह मैच ड्रॉ रहे हैं।
इस अवधि में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेले हैं।
आंकड़े
ऐसा रहा है सभी टीमों के खिलाफ भारत का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने इस अवधि में सर्वाधिक नौ टेस्ट खेले हैं जिसमें से सात में उन्हें जीत और एक हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ में से छह मैच जीते हैं और एक गंवाया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच में से चार, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात में से छह, वेस्टइंडीज के खिलाफ चारों और बांग्लादेश के खिलाफ तीनों मैच जीते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ पांच में से जीत और अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौता टेस्ट जीता है।