LOADING...
रणजी ट्रॉफी: आकाश दीप ने चटकाए कुल 10 विकेट, बंगाल ने हरियाणा को पारी से हराया
आकाश दीप ने की शानदार गेंदबाजी (फोटो: इंस्टाग्राम/@akash.deep969)

रणजी ट्रॉफी: आकाश दीप ने चटकाए कुल 10 विकेट, बंगाल ने हरियाणा को पारी से हराया

Jan 20, 2023
11:01 am

क्या है खबर?

बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने रणजी ट्रॉफी मैच में हरियाणा के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट लेते हुए अपनी टीम को 50 रन से जीत दिलाई है। आकाश ने पहली पारी में भी पांच विकेट चटकाए थे। 21वां फर्स्ट-क्लास मुकाबला खेल रहे आकाश ने पांचवीं बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने दूसरी बार मैच में 10 विकेट हासिल किए हैं।

लेखा-जोखा

इस तरह बंगाल ने जीता मुकाबला

बंगाल ने पहली पारी में अनूस्तुप मजूमदार (145) की शानदार पारी की बदौलत 419 रन बनाए थे। इसके जवाब में हरियाणा की पहली पारी केवल 163 रनों पर ही समाप्त हो गई थी। बंगाल ने हरियाणा को तुरंत दूसरी पारी खेलने का भी न्यौता दिया और इस बार उन्हें 206 पर समेटते हुए मैच को पारी और 50 रनों से जीत लिया। आकाश दीप के 10 विकेटों के अलावा मुकेश कुमार ने भी छह विकेट लिए।