बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: क्या पहले टेस्ट में 3 स्पिनर्स के साथ खेलेगा भारत? राहुल ने दिए संकेत
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट में स्पिनर्स की भूमिका को लेकर बातचीत शुरू हो चुकी है। अब केएल राहुल ने इसको लेकर बड़ा संकेत दिया है। राहुल ने कहा, "तीन स्पिनर्स को उतारने की जिज्ञासा रहेगी। हम भारत में खेल रहे हैं जहां पिच स्पिनर्स को मदद करेगी। हालांकि, इस बात का अंदाजा लगाना जल्दबाजी होगी कि पिच कैसा व्यवहार करने वाली है।"
नागपुर में रहा है स्पिनर्स का दबदबा
नागपुर के जामथा स्टेडियम में स्पिनर्स का दबदबा रहा है। रविचंद्रन अश्विन ने तीन मैचों में यहां सर्वाधिक 23 विकेट लिए हैं। इस मैदान पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में से चार स्पिनर्स हैं। भारत ने इस मैदान पर खेले आखिरी टेस्ट में श्रीलंका को पारी के अंतर से हराया था। जिसमें भारत के लिए 20 में से 13 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे। ऐसे में प्रबल संभावना है कि दोनों टीमें ज्यादा स्पिनर्स के साथ उतरें।