
रणजी ट्रॉफी, क्वार्टर फाइनल: कर्नाटक ने उत्तराखंड को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
क्या है खबर?
कर्नाटक क्रिकेट टीम ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शुक्रवार को उत्तराखंड क्रिकेट टीम को एक पारी और 281 रन से हरा दिया।
इस शानदार जीत के साथ ही कर्नाटक टीम ने रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सत्र 2022-2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बंगाल के बाद कर्नाटक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इस सत्र की दूसरी टीम है।
आइए इस मुकाबले के उतार-चढ़ाव और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों पर एक नजर डालते हैं।
जीत
कर्नाटक ने ऐसे जीता मुकाबला
कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए उत्तराखंड को पहली पारी में 114 रन पर समेट दिया। जिसके जवाब में कर्नाटक ने पहली पारी में 606 रन बनाते अपनी ताकत दिखाई।
पहली पारी के आधार पर कर्नाटक ने 490 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की।
इसके बाद उत्तराखंड टीम दूसरी पारी में कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाई और केवल 209 रन बनाकर ही ढेर हो गई और कर्नाटक ने चौथे दिन जीत हासिल कर ली।
कर्नाटक
कर्नाटक के बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया
मैच में कर्नाटक के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज रविकुमार समर्थ और कप्तान मयंक अग्रवाल ने 82 और 83 रन की पारी खेली।
देवदत्त पडिक्कल ने 69 रन बनाए वहीं निकिन जोश ने 62 रन की पारी खेली।
श्रेयस गोपाल ने तो शानदार शतक जड़ते हुए 288 गेंद में 161 रन बना दिए। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाए। इन शानदार पारियों के दम पर ही कर्नाटक की टीम ने 606 रन बना दिए।
गेंदबाज
गेंदबाजों ने भी किया शानदार प्रदर्शन
कर्नाटक के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी अपना जलवा बिखेरा। उत्तराखंड की पहली पारी 116 रन पर खत्म हुई। सबसे ज्यादा विकेट एम वेंकटेश ने लिए। उन्होंने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
कृष्णप्पा गौतम और विध्वथ कावेरप्पा को 2-2 विकेट मिले। दूसरी पारी में उत्तराखंड की टीम 209 रन पर ऑलआउट हुई।
श्रेयस गोपाल और विजयकुमार वैशाक को 3-3 सफलता मिली। मुरलीधर वेंकटेश और विध्वथ कावेरप्पा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
उतराखंड
पूरे मैच में कभी भी टक्कर में नजर नहीं आया उत्तराखंड
उत्तराखंड की दोनों पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक आया। स्वप्निल सिंह ने दूसरी पारी में 100 गेंद खेलकर 51 रन बनाए। उनकी पारी में 7 शानदार चौके और एक छक्का था। उन्हें छोड़कर कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहा।
गेंदबाजी की बात करें तो अभय नेगी, निखिल कोहली, स्वप्निल सिंह और मयंक मिश्रा ने 100 से ज्यादा रन दिए।
अभय को 4 और मयंक को 3 विकेट मिला।