रणजी ट्रॉफी: केदार जाधव ने लगाया सीजन का दूसरा शतक, मुंबई के खिलाफ खेली शानदार पारी
केदार जाधव का रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 125 गेंदों में शतक लगाया है जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल रहे। यह इस सीजन चार मैचों में उनका दूसरा शतक है। असम के खिलाफ उन्होंने 283 रनों की पारी खेली थी। तीन साल के बाद फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेल रहे जाधव इस सीजन दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने 16वां शतक लगाया है।
महाराष्ट्र ने शुरुआती झटकों से खुद को उबारा
रुतुराज गायकवाड़ के बिना खेलते हुए महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जाधव ने सिद्धेश वीर (48) के साथ तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की थी। खबर लिखे जाने तक महाराष्ट्र ने 180/4 का स्कोर बना लिया है। जाधव और अजीम काजी (11*) के बीच पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।