फरवरी में होगी विमेंस प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इस साल मार्च में होने वाले विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी फरवरी के दूसरे हफ्ते में हो सकती है। इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार 10 और 11 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी हो सकती है।
इसमे अहमदाबाद, मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली और लखनऊ की टीमें हिस्सा लेंगी।
जिन्होंने अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से खरीद ली हैं। सबसे महंगी फ्रेंचाइजी अहमदाबाद है। इसे 1,289 करोड़ रुपये देकर अडानी ग्रुप ने अपने नाम किया था।
मीडिया राइट्स
पहले ही हो चुकी है मीडिया राइट्स की नीलामी
टूर्नामेंट के पहले सीजन के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी पहले ही हो चुकी है। वायाकॉम-18 ने 951 करोड़ रुपये में पांच साल के लिए इसके अधिकार अपने नाम कर लिए हैं।
इस लीग के मुकाबले मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित हो सकते हैं और पहले सीजन में कुल 22 मैच खेले जाएंगे।
फ्रेंचाइजी खरीदने वाली पांच मे से तीन कंपनियों के पास पुरुष IPL की टीमों का भी मालिकाना हक है।
रकम
एक फ्रेंचाइजी को खर्च करने के लिए कितने पैसे मिलेंगे?
एक WPL फ्रेंचाइजी को ऑक्शन में खिलाड़ी खरीदने के लिए 12 करोड़ रुपये का पर्स मिलेगा।
हर साल पर्स में 1.5 करोड़ रुपये का इजाफा होगा।
WPL की एक टीम में पांच विदेशी खिलाड़ी खेल सकेंगीं। हर टीम को टेस्ट खेलने वाली देशों से चार और एक खिलाड़ी एसोसिएट देश से रखना होगा। अगर एसोसिएट देश की खिलाड़ी टीम में नहीं रहीं तो एक टीम में चार ही विदेशी खिलाड़ी खेलेंगीं।
प्राइज मनी
WPL में क्या होगी पुरस्कार राशि?
WPL जीतने वाली टीम को छह करोड़ रुपये, रनर-अप को तीन करोड़ और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक करोड़ रुपये मिलेंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जीतने वाली टीम को 20 करोड़ और रनर-अप को 13 करोड़ रुपये मिलते हैं।
वहीं पाकिस्तान की पुरुष फ्रेंचाइजी लीग (PSL) के विनर को 3.4 करोड़ रुपये मिलते हैं। जो WPL चैंपियन की प्राइज मनी से 2.6 करोड़ रुपये कम है।
फॉर्मेट
WPL का फॉर्मेट क्या होगा?
पांच टीमों के इस टूर्नामेंट में 20 लीग मैच खेले जाएंगे। सभी टीम बाकी टीमों से 2-2 मैच खेलेगी।
अंक तालिका में नंबर वन पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी।
अंक तालिका में दूसरे और तीसरे नंबर की टीम एलिमिनेटर खेलेगी। एलिमिनेटर जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी और हारने वाली टीम तीसरे स्थान पर रहेगी।
WPL जीतने वाली टीम को 6 करोड़ रुपये मिलेंगे। फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम को तीन करोड़ रुपये मिलेंगे।